नोएडा। थाना खोड़ा के लोक प्रिय विहार में बृहस्पतिवार को बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 14 तोला सोने और डेढ़ किलो चांदी के गहने के साथ एक लाख रुपये की नकदी पार की। पीड़ित परिवार ने बेटी की शादी के लिए गहने और रुपये जमा कर रखे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अब तक मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। लोकप्रिय विहार में सपरिवार रहने वाले अहमद अली ने बताया कि खाना खाने के बाद परिवार के लोग एक बजे आपस में बातचीत कर रहे थे। फिर बड़ा बेटा छत पर सोने चला गया और बाकी लोग कमरे में ही सो गए।
सुबह चार बजे बड़ा बेटा उठकर नीचे आया, तो उसके होश उड़ गए। कमरे में सारा सामान बिखरा था। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार जाग गया। आलमारी भी खुली मिली, जिसमें रखे 14 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी के गहने व एक लाख रुपये की नकदी गायब थी। पीड़ित ने इस बाबत सौ नंबर पर फोन कर चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति कर चली गई। उन्होंने थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की। थानाध्यक्ष अवधेश यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित ने आशंका जताई कि बदमाश छत के रास्ते से आए थे। बड़ा बेटा जब सोकर उठा था तब छत की सीढि़यों का दरवाजा भी खुला था। वह दरवाजा बंद कर सोने गया था। घर से चोरी किया गया पर्स भी पड़ोस में पड़ा मिला।