Categories: Crime

फिर विवादों के घेरे में आये सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी।

इब्ने हसन ज़ैदी।
कानपुर। अपने कारनामों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले कानपुर के सपा विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी एक बार फिर विवादों के कटघरे में आ गये  है। कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ सरैया इलाके में सत्ता पक्ष के चर्चित विधायक द्वारा एक टेनरी पर कब्ज़ा कराने का आरोप लगा है। जमीनी विवाद की सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने मामले की जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वाशन देकर किसी तरह मामला शांत कराया। एक तरफ सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने विधायको और कार्यकर्ताओ को जमीनों पर कब्जे न करने का बार बार पाठ पढ़ाते है  तो वहीँ अक्सर ऐसे मामले संज्ञान में आते है जिसमे सत्ता दल के विधायको पर सत्ता की हनक और अपनी दबंगई के चलते ज़मीनों पर कब्जे करने या कराने के आरोप लगते रहते है।  ताजा मामला कानपुर के जाजमऊ इलाके का है जंहा सत्ता पक्ष के विधायक पर एक टेनरी में कब्ज़ा कराने का आरोप लगाया गया है।

दरअसल कानपुर के बासमंडी में रहने वाले कमाल अहमद लारी की जाजमऊ के सरैया इलाके में टेनरी है। कमाल अहमद का आरोप है की मुखतारुल अमीन और कुछ भूमाफिया मेरी टेनरी को अपनी बता कर टेनरी पर कई बार कब्ज़ा करने की कोशिश कर चुका है। कमाल अहमद इस सन्दर्भ में सन 2014 में सिविल कोर्ट में वाद भी दाखिल कर चुके है। जो विचाराधीन है। इसी वाद से सम्बंधित एक सिविल अपील भी न्यायालय में विचाराधीन  है जिसमें न्यायालय द्वारा स्टे का आदेश पारित किया गया है। बीती  04 – 06- 2016 की रात भी आरोपी मुखतारुल अमीन और उसके साथियो ने रात में टेनरी परिसर में जबरन घुसने का प्रयास किया जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी धमकी देकर भाग गए। आज फिर मुखतारुल अमीन के गुर्गे जबरन टेनरी पर कब्ज़ा करने आ गये। कमाल का आरोप है की सपा विधायक इरफ़ान सोलँकी की शह पर कब्ज़ा करवाया जा रहा है पुलिस भी विधायक के दबाव में कोई कार्यवाही नही कर रही। फ़िलहाल जबरन कब्जे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपी भाग गए पुलिस ने मामला राजस्व विभाग से जुड़ा होने के चलते दोनों पक्षों को अपने कागजो की जाँच कराने की बात कहकर मामला शांत कराया और न्यायालय के आदेश आने तक यथास्तिथि बनाये रखने की बात की है। वंही जब इस सम्बन्ध में विधायक इरफ़ान सोलंकी से फोन पर बात की गयी तो उन्होंने कहा मेरा इस मामले से कोई सम्बन्ध नही है आरोप तो कोई भी किसी पर लगा सकता है मुझे कोई बात नही करनी। वंही इस मामले में कमाल अहमद की तरफ से पैरवी करने आये सपा युवाजन महासभा के प्रदेश सचिव का कहना है की इस बात को मै मुख्यमंत्री तक पहुचाऊंगा।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

7 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

8 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

10 hours ago