वाह सुल्तानपुर पुलिस,चोरी की शिकायत न लिखी सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सलाह दे दी
प्रमोद कुमार दुबे के साथ हरिशंकर सोनी:–
कादीपुर में चोरों के हौसले बुलन्द हैं रविवार-सोमवार की रात चोरो ने ब्यूटी पार्लर की खिडकी तोडकर हजारो का माल पार कर दिया कोतवाली कादीपुर गेट से मात्र चन्द कदम की दूरी पर अस्पताल रोड पर शगुन ब्यूटी पार्लर के नाम से इस दूकान की खिड़की तोड़ कर चोरो ने घटना को अंजाम दिया. कहने को कादीपुर पुलिस रात मे गश्त करती है उसके बाद भी लबे रोड चोरी हो गई और पुलिस आराम शायद फरमा रही थी क्योकि खिड़की तोडना कोई दो चार मिनट का काम नहीं और अगर पुलिस गश्त कर रही है तो फिर उसकी नज़र कैसे नहीं पड़ी.खैर साहेब चोरी तो हो गई है मगर इसके बाद की घटना और भी रोचक है. जब इस सम्बन्ध में पीड़िता के द्वारा मामले की कोतवाली में शिकायत की गयी तो कादीपुर पुलिस ने सीधे पल्ला झाड़ते हुए शिकायत तो पंजीकृत न की उलटे सलाह ज़रूर दे दी और कहा कि सीसीटीवी लगवा लीजिये चोरी बंद हो जायेगी.
तो साहेब यह है कादीपुर की पुलिस, जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बैठने का असली फायदा तो यही उठाते है. उच्च अधिकारियो तक बात भी नहीं पहुच पति और आराम भी हो जाता है. कागज़ी खानापूर्ति के अनुसार रात्रि गश्त जारी है वही चोरियों की घटनाये रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. इस ओर किसी की नज़र न पड़े तो शिकायत ही पंजीकृत नहीं की जाती है,सिर्फ तहरीर लेकर रख ली जाती है. जबकि पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट निर्देश देर रात सघन तलाशी का दिया है.यह रात्रि १२ बजे से भोर के 3 बजे तक का तलाशी का निर्देश है. मगर कादीपुर पुलिस को इस निर्देश से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है