महीनो से ख़राब है हैंडपंप,शिकायत के बाद भी न हुआ सही,लोग बाध रहे मवेशी
फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी)=नगर में लोगों की सुविधा के लिए नगर पालिका परिषद पलिया के द्वारा नगर में जगह जगह हैंडपम्प लगवाये गये थे जिन पर ध्यान ने देने की वजह से उनमें से बहुत से हैंडपम्प खराब हो चुके हैं। जिसके कारण अब वहाँ लोगों नेअपने अपने मवेशियों को बांधना शुरू कर दिया है।
लगभग तीन माह से मोहल्ला माहीगिरान द्वितीय में गड़रिया बस्ती के पास नगर पालिका प्रशासन के द्वारा एक हैडपम्प लगवाया गया था परंतु किसी कारणवश वह हैडपम्प खराब हो गया है जिसको खराब हुए लगभग तीन से चार माह हो चुकें हैं। लोगों के द्वारा नगर पालिका प्रशासन मे कई बार उस खराब पड़े हुए हैंडपम्प की सूचना दी गयी और सही करवाने के लिए कहा गया, परंतु फिर भी उस हैंडपम्प को सही करवाने के लिये किसी ने जहमत नहीं की। जिसके कारण अब लोगों ने उस खराब पड़े हुए हैंडपम्प के सामने अपने मवेशियों को बांधना शुरू कर दिया है। जिससे इस गर्म मौसम राहगीर को ही परेशानी होती है। जिन्हें पानी पीने के लिये इधर उधर भटकना पड़ता है।
आपको बताते चले कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नगर के सौंद्रणीयकरण के लिए बहुत तेजी से कार्य किया गया। नगरों में जगह जगह चौक पर सोलर लाइटे लगाई गयी ,नये नये मार्ग बनवाये गये ,जगह जगह हैंडपम्पो को लगवाया गया जिससे की नगरवासियों को सुविधा हो सके। परंतु यह सब कुछ ही दिनों का रहा क्योंकि उन पर ध्यान न देने की वजह से नगरवासियो के हित के लिये किये गये कार्य बेगार ही साबित हुए. कहीं सोलर लाइटें खराब हो गयी तो कहीं उसमें लगाये गये बैटरे चोरी हो गये, मार्ग भी अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रहे हैं और हैंडपम्प जिनमें शायद ही कोई सही रह गया हो और कहीं कही पूरे के पूरे हैंडपम्प ही गायब हो गये है नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से अपने कार्यों के प्रति उदासीन बनी हुई है। वह तो केवल घोटालों पर घोटाले करने पर ही लगे हुए हैं तो वह क्या ध्यान दें। परंतु नगर पालिका प्रशासन के कार्यों के प्रति उदासीन होने के कारण राजस्व का बहुत ही नुकसान हो रहा है।