संत कबीर नगर घुस लेत चौकी प्रभारी गिरफ्तार पुलिस विभाग मे मचा हंडकम
रिपोर्ट -रणविजय कुमार
धनघटा – संत कबीर नगर
घुस लेत चौकी प्रभारी गिरफ्तार पुलिस विभाग मे मचा हंडकम। धनघटा थाना के पौली चौकी प्रभारी को आज दिन मे लगभग 12 बजे एंटी करपशन की टीम ने दस हजार रुपया घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार धनघटा थाना के पौली चौकी क्षेत्र की महिला छाया देवी ने एंटी करपशन शाखा गोरखपुर मे प्राथना पत्र देकर कर आरोप लगाया था की चौकी प्रभारी उससे दस हजार रुपया घुस माँग रहे हैं जिसपर आज एंटी करपशन टीम ने कार्य वाही करते चौकी प्रभारी विनोद कुमार को उनके पाईवेट कमरे से महिला छाया देवी से दस हजार रूपया घुस लेते गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी की खबर होते ही धनघटा पुलिस के साथ साथ पुरे जिले के पुलिस कर्मीयो मे हंडकम मच गया।
चौकी प्रभारी को फर्जी फसाया जा रहा हैं –क्षेत्रीय जनता
वहीं चौकी प्रभारी की गिरफ्तारी की सूचना इलाके मे पहुँचते ही क्षेत्रीय जनता आग बबूला हो गयी और सैकड़ों की संख्या मे धनघटा थाना का घेराव शुरू कर दिये तथा पौली चौकी प्रभारी विनोद कुमार को तत्काल रिहा करने का दबाव एंटी करपशन टीम व एस ओ धनघटा पर बनाने लगे ।तथा क्षेत्रीय जनता का आरोप था कि चौकी प्रभारी को फर्जी तरह फंसाया जा रहा हैं कयोकि जब से विनोद कुमार चौकी की कमान संभाले हैं तब से अपराध पूरी तरह कंटोल हो गया हैं तथा अपराधी डर के नाते अपराध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं व आम जनता राहत महसूस कर रही हैं तो वहीं अपराधी व दलाल किस्म कुछ विनोद कुमार से खार खाएं हुए हैं जो लोग जानबूझकर कर फर्जी मामले मे बझा रहे हैं जबकि विनोद कुमार एक ईमानदार दरोगा हैं जो की बिना किसी दबाव के सही कार्य करते हैं.
कई थानों की बुलानी पड़ी पुलिस
जनता द्वारा लगातार थाने का घेराव कर चौकी प्रभारी विनोद कुमार को छोड़ने का दबाव बनाते देख एस ओ धनघटा थाना घेराव की सूचाना उचचाधिकारीयो को दिये तथा तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल का भी माँग किये सूचना मिलते ही एएसपी ,सीओ खलीलाबाद सीओ मेहदावल कोतवाली प्रभारी खलीलाबाद एस ओ महुली सवाट टीम बजरा वाहन दलबल के साथ धनघटा पहुँच कर शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश करने लगे.