Categories: Crime

माँगे न पूरी होने पर सिंचाई संघ ठेकेदारों ने राप्ती बैराज पर पुनः विरोध कर किया धरना प्रदर्शन !

नूर आलम वारसी।
बहराइच /श्रावस्ती : सिंचाई संघ ठेकेदारों ने अपनी माँगे पूरी न होने से  निराश होते तथा आक्रोशित होते हुए दिया राप्ती बैराज पर धरना ! अभी कुछ दिन पहले ही सिंचाई संघ ठेकेदारों ने अपनी इन्ही मांगो को लेकर प्रदेश सरकार से उम्मीदें लगाई थी लेकिन उनकी ये उमीदों पर  अमल नही हुआ पिछली बार प्रदेश सरकार ने उनकी मांगो को और धरना प्रदर्शन को देखत हुए महज़ उनके दिल रखने के लिये प्रदेश के परिवहन मन्त्री यासर शाह तथा मुख्य अभियन्ता के माध्यम से उन्हे समझा बुझा कर दिलाशा देते हुए कहा गया

की  A.B.C.D  क्रम के ठेकेदारों के काम की व्यवस्था की जाऐगी और  इसके साथ ही 50 करोड़ का काम अलग से दिया जाएगा. लेकिन वो वादे सिर्फ़ वादे ही थे और फ़िर से ग्लोबल टेंडर (बड़े टेंडर) की प्रिकिर्या शुरू कर दी गई है  जो वादे किये गये थे उसपर कोई अमल नही हुआ. ग्लोबल टेंडर की प्रकिर्या से स्थानीय ठेकेदारों के साथ साथ बहुत से गरीबों की रोज़ी रोटी का जर्रिया भी ख़त्म हो रहा है जिससे उनका और उनके बच्चों का पेट पलता था अब सरकार उन सब पर पेट पर लात मारने का काम कर रही है अब वो सब बेरोज़गार हो रहें है इसी विरोध मे आज राप्ती बैराज पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देते हुए बहराइच अधिक्षण अभियन्ता को एक ज्ञापन दिया तथा माँगे न पूरी होने पर लखनऊ विधान सभा के सामने धरना देने की बात  कही इस मौके पर संयोजक मो0अब्दुल्ला, मज़हर, अबरार. रेहान सिद्दिकी.पी0के0सिंह. राकेश पाण्डेय.राज़ सिंह.आर0पी0 शाही.चिंता हरणपाल. जमाल. डी0पी0सिंह.नईम.जमशेद. मिहिपुरवा से शमीम नानपारा से रिफ्कत आदि लोग रहें मौजूद.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

6 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

7 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

7 hours ago