गाजियाबाद। सड़कों पर रफ़्तार का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन रईसों के इतना भी समझ नहीं है कि जिस सड़क पर वो चल रहे है उसपर जितना अधिकार उनका है उतना ही अधिकार उस गरीब का भी है जिसको वो अपने चपेट में लेते है। लाखो की गाड़ी से चलने वालों को शायद इसका अहसास ही नहीं है कि जिसको वो अपनी रफ़्तार के कहर से घायल कर रहे है उसके पास शायद इलाज के लिए भी पैसे न हो।
ऐसी ही एक घटना आज शहर के मोहन नगर पुल के पास करीब रात के 8:40 पर देखने को मिली जब एक महिला को लाल रंग की एक्सयूवी कार सवार टक्कर मार कर भाग गया। महिला सड़क पर घायल पड़ी थी, तभी किस्मत से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह राजेन्दर नगर से एक प्रोग्राम में दिल्ली की तरफ जा रहे थे उन्होंने घायल महिला को सड़क पर तड़पता देख स्वयं अपनी कार से अपने सहयोगियों के साथ महिला को ले जाकर यशोदा अस्पताल वैशाली में भर्ती कराया। घायल महिला का नाम बसंती देवी है जो साहिबाबाद गाॅंव में रहती है, महिला बहुत गरीब परिवार से हे उनका पति अस्तपताल में पहुंच गया है। नीरज सिंह ने कहा महिला के ईलाज का पूरा ख़र्चा वो स्वयं उठायंगे।