संजय ठाकुर
मऊ : राज्य पोषण मिशन माह अगस्त की मासिक समीक्षा बैठक प्रभारी जिलाधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शुक्रवार को हुई। इसमें हौसला पोषण योजना में मिल रही शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश दिए गए। प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगर ऐसी शिकायतें अब आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चेताया कि अगर गांवों में भोजन बनता नहीं पाया गया तो ग्राम प्रधान सीधे बर्खास्त होंगे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि बीते 10 अगस्त से प्रारंभ की गयी हौसला पोषण योजना के फिदिंग कार्यक्रम पर जिलाधिकारी द्वारा सभी ग्रामों में गर्भवती महिलाओं एवं अति कुपोषित बच्चों को ताजा भोजन एवं फल आदि सामग्री वितरण के संबंध में निर्देशित किया गया है। निर्देश दिया कि आवंटित सेक्टर में पुन: भ्रमण करें तथा यह देखें की सभी केंद्रों पर भोजन बन रहा है या नहीं। जिन केंद्रों पर भोजन नहीं बन रहा है उत्तरदायित्व का निर्धारण कर पोषण मिशन कार्यालय को अवगत कराएं। कहा कि संज्ञान में आया है कि हौसला पोषण के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। यदि आंगनवाड़ी केंद्रों पर भोजन बनता हुआ न पाया गया तो संबंधित ग्राम प्रधान बर्खास्त होगें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरके गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी शेषदेव पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं समस्त सीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।