Categories: Crime

बाढ़ राहत कार्य में संवेदनहीन हो गयी है भाजपा-बसपा- डा. समीर सिंह

अखिलेश सैनी
गाजीपुर। सपा के युवा छात्र नेता व सदर विधानसभा के भावी दावेदार डा. समीर सिंह ने रेल राज्‍य मंत्री व दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्‍हा पर दैवीय आपदा बाढ़ में पूरी तरह से विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्‍होने कहा कि मनोज सिन्हा जी केंद्रीय मंत्री होने के साथ-साथ गाजीपुर के सांसद भी है। इसलिए उनका नैतिक दायित्‍व था कि सारे कार्य छोड़कर दस विपदा की घड़ी में बाढ़ पीडि़तों के साथ उनको राहत पहुंचाने में मदद करना चाहिए था।

जनपद में करंडा, सदर, जमानियां, मुहम्‍मदाबाद व सैदपुर का काफी इलाका बाढ़ग्रस्‍त था। ऐसे में इन क्षेत्रों में सांसद द्वारा कोई भी सकारात्‍मक राहत के कदम न उठाना बहुत ही दुख की बात है। उन्‍होने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने से क्षेत्रों में काफी बीमारी फैलने की आशंका है। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से बाढ़ पीडि़तों के लिए दवाईयां, चिकित्‍सक आदि की व्‍यवस्‍था करानी चाहिए थी। श्री सिंह ने कहा कि जब से सिन्‍हा जी के पास दूरसंचार विभाग आया है तब से जनपदवासियों को बड़ी अपेक्षा थी कि अब उन्‍हे काल ड्राप, नेटवर्क गायब हो जाना तथा इंटरनेट की अच्‍छी सुविधा मिलेगी। लेकिन कई माह बीत गये इसके बावजूद वह समस्‍या घटने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। उन्‍होने कहा कि जिन मतदा‍ताओं ने उन्‍हे जिताकर मंत्री बनवाया है उनके दुख की घड़ी में मंत्री जी अवश्‍य दर्शन दें। उन्‍होने कहा कि भाजपा के लोग गाय को माता कहते है लेकिन जब माता विपत्ति में है और बाढ़ में डूब रही है ऐसे में कोई गौ रक्षक व भाजपा नेता गौ माता को बचाने सामने नही आया है। डा. समीर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावाती की मंडलीय रैली के आलोचना करते हुए कहा कि बाढ़ जैसी दैवीय आपदा के समय रैली कराकर उन्‍होने अपने अमानवीय व्‍यवहार का परिचय दिया है। यही नही उन्‍होने अपने संबोधन में बाढ़ पीडि़तों के लिए संवेदना भी व्‍यक्‍त नही किया। जबकि इस बाढ़ में सबसे ज्‍यादे प्रभावित दलित वर्ग के लोग हुए हैं। (खबर सूत्रों से)

pnn24.in

Recent Posts

अरे ये क्या ….? महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच एकनाथ शिंदे चल पड़े अपने गाँव और महायुती की बैठक हुई निरस्त

शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच यह…

5 hours ago

मध्य प्रदेश: मऊगंज में नाबालिग लड़की से रेप, दो गिरफ्तार

मो0 कुमेल डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित…

6 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने दिया टीएमसी के निलम्बित सांसद कुंतल घोष को ज़मानत

आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले…

6 hours ago

बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ‘चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाने का अपना धर्म नही निभा रहा है’

आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…

7 hours ago