छेड़खानी की घटना की तहरीर देने के बाद बखिरा थानाध्यक्ष नही कर रहे कार्यवाही
पीड़ित महिला ने पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र देकर किया कार्यवाही की मांग। कार्यवाही न होने पर पीड़ित
महिला अपने परिवार के साथ करेगी आत्मदाह। बखिरा थाना क्षेत्र के शनिचरा गांव का मामला ।।
संत कबीर नगर मे एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से एक लाख चालीस हजार की लूट ।।
धनघटा थाना क्षेत्र के गोविंदगंज बाजार और अजाव के बीच मे एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक राधेश्याम यादव से अज्ञात पलसर सवार चार बदमाशो ने एक लाख चालीस हजार लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर को राधेश्याम यादव एसबीआई धनघटा से एक लाख चालीस हजार रुपया निकालकर गोविंदगंज की तरफ जा रहे थे कि पहले से पिछा कर रहे अज्ञात चार बदमाशो ने गोविन्दगंज अजाव के राधेश्याम यादव को ओवरटेक एक लाख चालीस हजार लूट लिए और फरार हो गये पीड़ित ने सूचना धनघटा पुलिस व 100 नंबर पर दिया सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर शैलेष पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सीओ धनघटा वीपी श्रीवास्तव एस ओ धनघटा एमपी चतुर्वेदी सहित तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर बदमाशो के गिरफ्तारी के प्रयास मे लग गये ।
राज्य कर्मचारियों का दूसरे दिन भी हड़ताल जारी विकास भवन समेत प्रमुख कार्यालयों में ताला जड़ धरने पर है कर्मचारी सभी सरकारी काम काज ठप्प ।
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 2 हजार नकदी और पुराने सिक्को समेत 2 चोर गिरफ्तार, गिरफ्तार चोरो के पास से 2 रॉड, खंती, और मोबाईल वरामद। बखिरा थाना क्षेत्र के परजूडीह गाँव का मामला
नियमतिकरण और ढाई साल के बकाये मानदेय को लेकर साक्षरता प्रेरको ने किया प्रदर्शन, सड़क से लेकर डी एम् आफिस तक सैकड़ो साक्षरता प्रेरको ने निकाला जुलूस
40 वर्षीया महिला ने गाँव निवासी युवक पर लगाया दुष्कर्म करने की कोशिस का आरोप, पीड़ित महिला की तहरीर पर एसपी ने जाँच कर ऍफ़ आई आर का दिया आदेश। बखिरा थाना क्षेत्र का मामला।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज खाँ ने पत्रकार को दी जानमाल की धमकी। विज्ञापन माँगने पर वरिष्ठ पत्रकार के डी सिद्दीकी को कांग्रेसी नेता ने दी धमकी एक दैनिक अख़बार के बेलहर प्रतिनिधि है के डी सिद्दीकी। एस पी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
पिकप- बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार तीन युवको में 1 की मौत 2 घायल। धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग की घटना ।
अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर पालिका का डंडा। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मंशा के तहत चला डंडा। अतिक्रमण के साथ नगर पालिका ने उतरवाए नेताओ के पोस्टर बैनर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद क्षेत्र का मामला ।