Categories: Crime

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी व्यवस्थायें दुरूस्त की जायेंः डीएम

मथुरा। जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जन्माष्टमी के अवसर पर सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने के कडे निर्देश दिये हैं। उन्होंने जोर देकर कहा है कि पार्किंग व्यवस्था इस भांति की जाय जो दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक पैदल न चलना पडे।

जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 25 अगस्त के अवसर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि संस्थान के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी सहित श्री द्वारिकाधीश मन्दिर एवं श्री बांके बिहारी मन्दिर के प्रतिनिधियों के सुझाव लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मार्गों का नगर मजिस्ट्रेट के साथ निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य अविलम्ब प्रांरभ करायें और मथुरा एवं वृन्दावन में मुडिया पूर्णिमा मेला की भांति प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने संयुक्त निरीक्षण के दौरान वैरीकेटिंग स्थलों के चयन करने के निर्देश दिये और कहा कि वैरीकेटिंग मजबूत करायी जाय। इसके अलावा जन्मभूमि क्षेत्र में मिनी अस्तपाल के साथ 24 अगस्त की रात्रि से ही चिन्हांकित 5 स्थलों पर चिकित्सक सहित एम्बुलेंस एवं वृन्दावन के बिहारी जी मन्दिर पर स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था करते हुए मेडीकल टीम को सक्रिय रखा जाय।
डीएम ने निकाय अधिकारियों को निदेश दिये कि जलभराव व वाॅटर लाॅकिंग वाले क्षेत्रों में लिफ्ट कर पानी निकालने की व्यवस्था रखी जाय और भण्डारा चलाने वालों को स्पष्ट कर दिया जाय कि वे पाॅलीथिन का कोई प्रयोग न करें। पाये जाने पर अर्थदण्ड लगाया जाय फिर भी न मानने पर उनका भण्डारा हटवा दिया जाय।
उन्होंने सेन्ट्रल कन्ट्रोल कंमाड, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर भी चर्चा की और प्रतिनिधियों के आये सुझाव नोट कराते हुए सम्बन्धित को उनके अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में एडीजे अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारीगण, एसपी ग्रामीण/क्राइम, उप जिलाधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

19 mins ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

35 mins ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

18 hours ago