Categories: Crime

सोशल मीडिया पर होगी कड़ी नज़र- एस. के.भगत।

मऊ। आईजी जोन वाराणसी एसके भगत ने गुरूवार को शासन की सूची में दर्ज अतिसंवेदनशील जनपद मऊ का औचक निरीक्षण किया। यहां पुलिस लाइन के सभागार में अलग-अलग कार्यक्रम के दौरान पहले चरण में अपने मातहतों से मिलकर अपराध व अपराधियों के प्रति उनकी कारगुजारियों की समीक्षा की गयी। तथा मातहतों को निर्देश दिया कि वे थाने पर हर आने बाले पीड़ित के साथ मानवीय व्यवहार करे। पीड़ितों की समस्याओं को सुन उनकी मदद करे। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस थाने पर अच्छे लोगों को बुलाकर उनके साथ बैठे ताकि लोगों का पुलिस के प्रति नजरिया बदले। ताकि लोग थाने आने से डरे नही बल्कि पुलिस को अपना साथी समझे व पुलिस का सहयोग करे।
दूसरे चरण में जनप्रतिनिधियों सहित व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और उनसे छोटी से छोटी समस्याओं को भी एसपी के जानकारी में देने को कहा। तीसरे चरण में मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी जोन एसके भगत ने कहा कि अतिसंवेदनशील जनपद मऊ के सौहार्द को बिगाड़ने बालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। श्री भगत ने पुलिस को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का निर्देश दिया ताकि अफवाहों को कोई भी व्यक्ति तूल न दे सके। कहा कि अफवाह फैलाने बालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी। कहा कि जोन में अपराध पर समस्याओ का त्वरित गति से निपटारा किया जा रहा है। यातायात व जाम की समस्या से डीएम व एसपी से वार्तालाप किया गया है जिसपर शीघ्र ही अधिकारी द्वय द्वारा रूपरेखा तय की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि मऊ कि कानून व्यवस्था बेहतर चल रही है। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि मऊ में हर घटनाओं में जन सहयोग मिलता रहता है जिससे अपराध व अपराधी पर काबू करने में सफलता मिलती है।
इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह सहित नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि अरशद जमाल, पूर्व अध्यक्ष नपा तैय्यब पालकी, व्यापारी नेता कमरूज्जमा, विनोद जायसवाल, सपा जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव, भरत लाल राही, शैलेन्द्र यादव साधू, डा. राम गोपाल गुप्ता, ओबैश तरफदार, धीरेन्द्र सिंह, विजय सर्राफ, मनीष वर्मा, संजय वर्मा, अजहर फैजी, अकरम प्रीमीयर, महातम यादव, मो. फैशल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा वे यहां थाना कोपागंज गये और वहां लोगों से मुलाकात की
pnn24.in

Recent Posts

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

2 mins ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

20 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

21 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

1 day ago