रविशंकर
रामपुर। एक तरफ जहां प्रशासन गांव गांव जाकर राशन की दुकानों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर, सरकारी सोसाइटी एवं प्राथमिक विद्यालयों में जिले के अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर चस्पा करने के आदेश पर हर तरफ से जोर दिया जा रहा है जिससे गांव में राशन विक्रेता , मिड डे मील या अन्य कोई दुर्घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों तक ग्रामीण लोग आसानी से पहुंचा सकें जिस से गांव के लोगों को समय पर सुरक्षा एवं सुविधा का लाभ मिल सके।
परंतु रामपुर में इसका उल्टा ही हुआ रामपुर के नगर क्षेत्र ग्राम जुठिया में प्राथमिक विद्यालय के मेन गेट की दीवार पर प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित पुलिस स्टेशन के नाम एवं मोबाइल नंबर चस्पा कराए गए थे जिसे कोई भी ग्रामीण को शिकायत या घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों तक पहुंचाने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े ग्रामीण कहो या विद्यालय में तैनात अध्यापक जिसने अधिकारियों के नाम तो रहने दिए पर मोबाइल नंबरों पर कालिख पोत डाली सोचना का विषय है कि विद्यालय में अध्यापक और आंगनवाड़ी कार्यकत्री तो रोजाना आते होंगे परंतु विद्यालय की दीवार पर किसी की नजर नहीं पड़ी इसे आंगनवाड़ी, विद्यालय अध्यापक या जांच करने वाले अधिकारियों की लापरवाही कह सकते हैं जिन्होंने यह जरूरी नहीं समझा की चस्पा की गई लिस्ट को पुनः सही कराने की जरूरत है ।।