रामपुर – माँ की दवा लेने गए युवक को सिपाही ने मार पीट कर किया घायल, जनता ने दी सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर
रविशंकर
रामपुर के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी द्वारा घायल करने का आरोप है. वादी फेजान अहमद पुत्र मुमताज अहमद ने बताया कि वह अपनी मां की दवाईयां लेने के लिए कुमार मेडिकल पर गया था जहां बहुत भीड़ होने के कारण उसने अपनी स्कूटी रफत जच्चा बच्चा अस्पताल के पास साइड में लगा दी।जिसके बाद एक पुलिस कर्मी जिसका नाम ताजीम अहमद है ने उसे अपशब्द बोलते हुए स्कूटी हटाने को कहा
जब वादी ने अपशब्दों का विरोध करते हुए सिपाही ताजीम से ठीक से बात करने की बात की तो सिपाही ताजीम ने वर्दी की धाक के चलते वादी ताजीम के सर पर डण्डे से वार कर दिया जिससे उसके सर से खून बहने लगा और वह गश खाकर गिरने लगा।आसपास के लोगों ने उसे उठाया और मामले की सूचना देने के लिए थाना कोतवाली ले गए जहां सिपाही के खिलाफ तहरीर दे दी गई है घायल फेजान को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस कितनी समझदारी से अपना दामन बचाती नजर आएगी। क्या वादी को इंसाफ मिल पाएगा या पुलिस का ये दबंगई रवैया निरंतर यूंही बना रहेगा।