फारूख हुसैन
लखीमपुर( खीरी ) मैलानी बाघ के हमले से अभी तक लगभग सात लोगों की जान जा चुकी है परंतु अभी तक वन विभाग के द्वारा इसका कोई बंदोबस्त नहीं किया गया है आज सप्ताह में बाघ के हमले की यह दुसरी घटना है इस कारण ग्रामवासियों में दहशत फैल गयी है.
थाना मैलानी के ग्राम छेदीपुर के जंगल से सटे क्षेत्र मे लगभग पाँच बजे ग्रामीण टीकाराम अपना खेत बचा रहा था तभी झाड़ी मे छुपे बाघ ने अचानक टीकाराम पर हमला कर दबोच लिया और मार डाला और उसकी लाश को खींच कर ले गया चीख सुनकर ग्रामवासी घटना स्थल पर जाने के लिये दौड़े पर बाघ के गुर्राने की आवाज सुनकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह घटना पर पहुँचे क्योंकि अभी तक बाघ घटना स्थल पर मौजूद था दहशत जदा ग्रामीण लाश उठाने के लिये वन कर्मियो का इंतजार करते रहे। मैलानी रेंज मे इस आदमखोर बाघ ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी हमला किया है। विगत पांच माह मे यह बाघ अब तक पांच निर्दोष ग्रामीण को अपना निवाला बना चुका है। लगातार बाघ के हमले को देखते हुए यह लग रहा है कि यह बाघ आदमखोर हो चुका है।इससे पूर्व भी इस बाघ ने एक पंद्रह वर्षीय लड़की को अपना शिकार बनाया था । बाघ ने ताजा हमला जिस स्थान पर किया है वह पीलीभीत बस्ती मार्ग से मात्र दो सौ मीटर दूर जंगल से सटा इलाका होने के चलते अतिव्यस्त मार्ग होने के साथ साथ ज्यादा आवागमन वाला क्षेत्र है तथा हरिद्वार से भादो मे कजरी तीज तक गोला शिव मंदिर लाई जाने वाली कांवरियो की पैदल यात्रा का प्रमुख मार्ग है ऐसे मे यदि अब इस पर प्रतिवंध न लगाया गया तो कुछ और घटनायें होने की संभावना है। आज की ताजा घटना से जंगल से सटे कई दर्जन ग्रामीण इलाको मे लोग काफी दहशत फैल गयी है.