Categories: Crime

भारत नेपाल सीमा से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर दल दल होने की वजह से फंसा ट्रक

फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) गौरीफंटा = गौरीफंटा सीमा से एक लगभग एक किलो मीटर पहलें अंतर्राष्ट्रीय राज मार्ग पर माल वाहक एक ट्रक फस जाने से दो घंटों से बड़े वाहनों का आवागमन बंद है परंतु अभी तक किसी ने भी उसे निकालने की कोई कोशिश नहीं की है जिसके कारण बड़े वाहनों का वहाँ जाम लग गया है और पलिया नेपाल से जाने वाले यात्रीयों को पैदल ही  जाना पड़ रहा है जिससे लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है ।
कल हुई तेज बरसात के चलते पलिया से नेपाल जाने  वाले मार्ग पर दलदल हो गया है जिसके कारण एक माल वाहक ट्रक वहाँ फंस गया है नेपाल से आज सुबह एक ओवरलोड माल वाहक ट्रक  माल लेकर आ रहा था जो मार्ग पर पानी भरे होने के कारण गड्ढे मे फस गया
जिसके चलते पालियां से आने वाली  बसे सवारियों को एक किलो मीटर दूर छोड़ रही है । बच्चे  और महिलाओं को पैदल ही सीमा तक आना पड़ रहा है। परंतु समाचार लिखे जाने तक उस फसे ट्रक को हटाने की कोई कोशिश नजर नही आ रही है।बताते चले कि पलिया से नेपाल सीमा को जोड़ता हुआ अंतर्राष्ट्रीय मार्ग अपने अस्तित्व को रो रहा है  उसमें जगहों जगहों पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गये हैं जिसमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है और वह गढ्ढा दल दल का रूप ले लेता है ।ऐसे समय पर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है और अधिकतर घटनाएँ होती ही रहती हैं परंतु अभी तक प्रशासन ने इस मार्ग को बनवाने की जहमत नहीं हुई है ।
pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

54 mins ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

2 hours ago