रवि शंकर।
रामपुर। संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्राइम ब्रान्च व थाना बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिलों को चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को ग्राम ज्वालापुर भैसियां थाना बिलासपुर से 04 चोरी की मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1:-मक्खन पुत्र नन्दकिशोर गुप्ता निवासी ग्राम धमौरा थाना शहजादनगर, रामपुर ।
2-सूरज पुत्र मुन्नालाल निवासी मौ० सिघाडियान थाना कैमरी, रामपुर।
बरामदगी:-
गिरफ्तार अभियुक्त मक्खन के कब्जे से 01 चालू नाजायज, 01 चोरी की मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नं0 यू0पी0- 22ए0-8687, तथा अभियुक्त सूरज के कब्जे से 01 चाकू नाजायज, 01 चोरी की मोटर साईकिल सी0टी0-100 नम्बर 22-8893 बरामद हुई तथा दोनों की निशानदेही पर चोरी की 02 अन्य मोटर साईकिल भी बरामद हुई ।
पूछताछ:-
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों मिलकर मोटर साइकिलों की चोरियां किया करते हैं और उनके रजि0 नम्बर तथा इन्जन नम्बर बदलकर उनको बेच देते है । दिनांक 29-07-2016 को हम दोनों ने मिलकर हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल नम्बर यू0पी0 22वाई0 3068 को रेलवे स्टेशन रामपुर के पास दुकान के सामने खड़ी एक मोटर साईकिल को चोरी किया था और जिसका नम्बर प्लेट व इन्जन नम्बर बदलकर हम लोगों ने फर्जी नम्बर यू0पी0 22 ए08687 प्लेट को लगाकर चला रहे थे। दूसरी मोटर साईकिल बजाज सी0टी0-100 नम्बर यू0पी022-8893 को थाना बहेडी जनपद बरेली के क्षेत्र से चोरी की थी । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ज्वालानगर भैंसिया थाना बिलासपुर से चोरी की 02 अन्य मोटर साईकिल नम्बर यू0पी022 7045 हीरो होन्डा स्पेलेण्डर तथा यू0पी022 एम 9205 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर बरामद हुई ।
कार्यवाही :-
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना बिलासपुर, रामपुर पर मु०अ०सं०- 530/16 धारा 102/41 द0प्र0सं0 व 414/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम मक्खन, सूरज, मु0अ0सं0 531/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मक्खन तथा मु0अ0सं0-532/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट सूरज पंजीकृत किया गया ।