Categories: Crime

ट्रंकुलाईज एक्सपर्ट ने किया बाघिन के लोकेशन को चिन्हित, बहुत जल्द हो सकती है ट्रंकुलाइज बाघिन

फारूख हुसैन
लखीमपुर( खीरी) बाहर  से बुलाये गये ट्रंकुलाइज एक्सपर्टो ने जब यह बताया कि  चारों ओर दहशत फैलाने वाली बाघिन को ट्रंकुलाइज करने में बहुत जल्द ही उन्हें  सफलता मिल सकती है। उन्होंने सभी को जानकारी देते हुए बताया  कि किसी को ट्रंकुलाइज करने के लिए उसके शरीर के वजन और उसके स्वास्थ्य  को देखना पड़ता है जिससे कि पता चल सके कि उसको कितनी मात्रा में दवाएँ दी जाये जिससे की उसे ट्रंकुलाइज हो सके  और साथ  ही उन्होंने बताया कि उस आदमखोर बाघिन के लोकेशन ट्रेस की जा चुकी है और बहुत जल्द ही  ट्रंकुलाइज कर उसे पकड़ लिया जायेगा जिससे कि वह और अपनी दहशत न फैला सके। यह जानकर लोगों ने कुछ राहत महसूस की है।
आपको बताते  चले कि यह आदमखोर बाघिन अब तक कई लोगों  को मौत के घाट  उतार चुकी है और  साथ ही बहुत  से पालतू जानवरों का शिकार भी इसने किया है। जिसके कारण  लोगों  में  बहुत  ही दहशत फैल गयी थी यह कब और किस समय लोगों  पर हमला करे कहा नहीं जा सकता है क्योंकि एक वयस्क बाघिन  एक दिन  मे लगभग  दस किलोमीटर तक चलती है जिसके कारण किसी को पता नहीं चल पाता है कि इस समय वह कहाँ  होगी। इस आदमखोर बाघिन  के ताबड़तोड़ होने वाले हमलों  के कारण वन विभाग  के अधिकारियों  ने इस दहशतगर्द बाघिन  के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक ट्रकुलाईज टीम को बुलावाया था जिससे कि बाघिन पकड़ी जा सके ।
pnn24.in

Recent Posts

संभल जामा मस्जिद प्रकरण: जिला प्रशासन ने जिले में बाहरी लोगो के प्रवेश पर लगाया 10 दिसंबर तक पाबन्दी

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने…

4 hours ago

अरे ये क्या ….? महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच एकनाथ शिंदे चल पड़े अपने गाँव और महायुती की बैठक हुई निरस्त

शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच यह…

21 hours ago