कानपुर। प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव भले ही कानून व्यवस्था सुधारने के लाख प्रयास करें लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है आपराधिक घटनाओं की बढ़ोतरी के साथ लोगों ने खौफ बढ़ता जा रहा है अब तक चोरी डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ अब व्यापारी अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अब व्यापारियों को धमकी भरे पत्र भेज रंगदारी मांग रहे हैं ऐसा ही एक मामला कानपुर में प्रकाश में आया
हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के नयागंज निवासी सर्राफा व्यापारी ध्रुव कुमार के घर धमकी भरा एक पत्र बदमाशों ने भेजा इस पत्र के माध्यम से बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी ध्रुव कुमार से एक करोड़ की रंगदारी मांगी है फिरौती की रकम ना देने पर व्यापारी के बेटे शिवम् का अपहरण करने की बदमाशों ने धमकी दी है व्यापारी के मुताबिक पूर्व में भी 27 जुलाई को एक धमकी भरा पत्र आया था लेकिन पुलिस ने केवल एफआईआर दर्ज करने के अलावा कुछ भी नहीं किया। आज के पत्र कि जब सूचना व्यापारी ने क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष को देनी चाहिए तो उनके फोन नहीं उठा 100 नंबर को सूचना करने पर पहुंची पुलिस ने केवल खानापूर्ति की और वापस चली गई इस घटना के बाद से व्यापारी के परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने कुछ तेजी दिखाई और इस मामले में व्यापारी को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया पुलिस का कहना है कि पूर्व में आया पत्र में एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन बयान दर्ज नहीं हो सके फिलहाल इस घटना से पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है।