अखिलेश सैनी
बलिया। पशु तस्करी रोकने के लिए एसपी द्वारा चलाये जा रहे ‘पशु तस्करों पर गैंगेस्टर’ का मेगा-शो चितबड़ागांव पुलिस ने किया है। पुलिस ने 09 तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट लगाकर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।
चितबड़ागांव एसओ संजय कुमार त्रिपाठी 14 सितम्बर को मय हमराह क्षेत्र में गश्त थे। मुखबीर से सूचना मिली फेफना की तरफ से बिहार की तरफ से एक डीसीएम बिना नंबर प्लेट व 01 पिकप आ रही है, जिसमे वध के लिए जानवर लदे है। थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी ने नरही मोड़ पर 36 मवेशी लदे डीसीएम व पिकअप को पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने मऊ जनपद के सूर्यभान यादव पुत्र बांकेलाल यादव साकिन भरत का पुरा (पुआरी), सुर्यभान पाल पुत्र चिरकुट साकिन छपरा धुनर,उत्तम यादव पुत्र मोती यादव साकिन सिसौरा कारखाना,दिनेश यादव पुत्र दशरथ यादव पुत्र मनमन का पुरा,राजकुमार यादव पुत्र नरेश यादव, टुनटुन सिंह पुत्र वंशराज सिंह व रामशरन यादव पुत्र नागेश्वर यादव साकिन बिगरापुर, आरजू पुत्र रफीक साकिन परमन्दापुर थाना कोतवाली बलिया, रमेश यादव पुत्र बालमुकन्द यादव साकिन नतिहवा थाना बरहज देवरिया के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया। एसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर शनिवार को उक्त पशु तस्करों के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही किया गया।