रामपुर/रविशंकर
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/ प्रतिनिधियों की बैठक में अपने संबोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 31 अक्टूबर 2016 तक निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य किया जाना है जनपद के पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1685 मतदेय स्थल हैं सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है विधानसभा क्षेत्र 34 स्वार में 287808 विधानसभा क्षेत्र 35 चमरोआ में 292375 विधानसभा क्षेत्र 36 बिलासपुर 322649 विधानसभा क्षेत्र 37 रामपुर में 373450 एवं विधानसभा क्षेत्र 38 मिलक में 332488 मतदाता है इस प्रकार जनपद में कुल 1608770 मतदाता है I
जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्तर से प्रत्येक पोलिंग स्टेशन हेतु बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुए उनके नाम तथा मोबाइल नंबर जिला निर्वाचन कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाए जो बूथ लेवल अधिकारियों की मतदाता सूची में रिपीट /मल्टीपल /इंट्री तथा मृतक मतदाताओं को चिन्हित करने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं I उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18, 25 सितंबर एवं 9 तथा 23 अक्टूबर को विशेष अभियान के रुप में चलाया जाएगा I सभी मतदान स्थलों पर बिजली पानी एवं विकलांग जनों हेतु रैंप आदि की आवश्यकता अवस्थापना उपलब्ध कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं I
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार नगर अध्यक्ष आसिम रजा भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधियों के साथ ही सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे I