Categories: Crime

बीएसए के दौरे में अनुपस्थित मिले 14 शिक्षक निलंबित

फारुख हुसैन
लखीमपुर  (खीरी):= जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के डेढ़ दर्ज से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 14 शिक्षक बगैर सूचना के गैर हाजिर मिले। बीएसए ने गैर हाजिर मिले 14 शिक्षकों को निलंबित करने और दो शिक्षकों के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। निरीक्षण में मिली स्कूलों की हालत पर बीएसए ने माना है कि खंड शिक्षा अधिकारी और एबीआरसी ने निरीक्षण में लापरवाही व शिथिलता बरती है। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार कार्य व्यवहार के प्रति उन्होंने शासन को अवगत करा रहे हों वहीं चार एबीआरसी काजिम अहमद, सुभाष शुक्ला, दिनेश शुक्ला व योगेश वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी की है।
अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन अहरित होने के मामले में रामनगर, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव गुप्ता की कार्यशैली भी संदिग्ध पाई गई है। बीएसए ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को बीएसए प्राथमिक विद्यालय बौआ पहुंचे वहां से सहायक अध्यापक बेबी, सोमिता ¨सघल व गीता गैर हाजिर मिले। प्राथमिक विद्यालय बेला तुरसिया में सहायक अध्यापक रजनी व कोमल त्यागी 12 सितंबर बगैर आकस्मिक अवकाश लिए गैर हाजिर मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुर नगर में भी 12 सितंबर से सहायक अध्यापिका मोनिका रानी बगैर सूचना गैर हाजिर मिली। उपस्थित पंजिका खाली छोड़ रखी गयी थी। इसके लिए प्रधान अध्यापक समी तुल्ला खां को दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है। प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में सहायक अध्यापक जितेंद्र ¨सह दो दिसंबर से अनुपस्थित पाए गए। नवंबर 2015 में कार्यभार ग्रहण किया था। बीएसए ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। उच्च प्राथमिक विद्यालय में जैती फिरोजपुर में प्रधानाध्यापक राकेश व सहायक अध्यापक अजय के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई। प्राथमिक विद्यालय जैती फिरोज में प्रधानाध्यापक पुनीत वर्मा हस्ताक्षर बना कर कहीं चले गए थे। फल वितरण पंजिका पर प्रतिदिन फल वितरण का अंकन था। जबकि बच्चों ने बताया एक दिन भी फल नहीं मिला। सहायक अध्यापक रेनू भारतीय 12 सितंबर सके गैर हाजिर पाई गई। बीएसए ने प्रधानाध्यापक सहित दो लोगों के विरुद्ध निलंबन और लगातार अनुपस्थित मिली शिक्षिका उपमा तिवारी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। प्राथमिक विद्यालय बरबर में लगातार अनुपस्थित चल रही शिक्षिका रश्मि मित्तल की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिक विद्यालय पाल के 12:40 पर बंद पाया गया। सहायक अध्यापक अंजलि रानी, मीनाक्षी व सपना के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई।
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

22 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

23 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

3 days ago