Categories: Crime

दहेज के लिए प्रताड़ित करते पति के खिलाफ दी तहरीर, धारा 151 के तहत पति का काटा चालान

फारूख हुसैन
लखीमपुर(खीरी) //पसगवां= माँ बाप अपनी बेटी की शादी कर उसको अपना सबकुछ दे दें फिर भी ससूराल में उसकी कद्र नहीं हो तो ऐसे दहेज लोभी के साथ क्या किया जा ये यह सोचने पर मजबूर कर देता है । ऐसे मामले यू पी की शान है आखिर क्यों लोगों को समझ नहीं आता कि उनकी भी तो बेटी है ।ऐसा ही एक मामला जनपद खीरी की कोतवाली पसगवा की पुलिस चौकी उचौलिया मे देखने को मिला ।आखिर उसने एक ठोस कदम उठाकर दहेज लोभी पति को सजा दिलवाने हक दी ।

कस्बा उचौलिया निवासी अन्नंतराम ने अपनी पुत्र सरोजनी देवी की शादी करीब दो साल पहले हिंदू रिती रिवाज के साथ की थी सरोजनी के पति दिनेश पुत्र राकेश कुमार निवासी बिजलीपुरा शाहजहॉपुर विवाहिता को आये दिनो परेशान करने लगे तथा मारपीट प्रताड़ित करने लगे पीड़िता के ससुराल वाले दहेज मे एक लाख रूपये नगद व बाईक की माँग  करने लगे पीड़िता के मायके वाले काफी गरीब है वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते है बीते रविवार को सरोजनी अपने मायके उचौलिया आई थी शाम को दिनेश भी आया और ससुराल पहुचते ही शराब के नशे मे गालिया देने लगा । घटना की सूचना पुलिस चौकी उचौलिया पर दी गई मौके पर पहुची पुलिस दिनेश को चौकी ले आई पीड़िता सरोजनी ने उचौलिया पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर देते हुए बताया हमे पति व ससुरालजन आये दिन मारते पीटते रहे है तथा कहते है दहेज मे एक लाख रूपये नगद व बाईक चाहिए और पीड़िता की दो पुत्रिया भी है पीड़िता ने दहेज एक्ट के खिलाफ तहरीर दी मगर पुलिस ने पति का एक सौ इक्यावन मे चालान भेज कर खाना पूर्ति करके अपना पल्ला झाड़ लिया है पीड़िता न्याय के लिये दर दर भटक को मजबूर है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

14 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

15 hours ago