Categories: Crime

200 गरीबो को मिलेगी छत

संजय ठाकुर
मऊ: स्थानीय ब्लाक अंतर्गत वर्तमान वित्तीय सत्र में चयनित डा.राममनोहर लोहिया ग्राम विकास योजना के चुने गए आठ गांवों के ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों को शनिवार को विश्वकर्मा जयंती के अवकाश से वंचित रहा आनन-फानन में मिले निर्देशानुसार सुबह से शाम तक इन गांवों के प्रधान एवं अन्य सिर से सिर मिलाकर यह कर्मचारी 200 आवासहीन नागरिकों को लोहिया आवास योजना के तहत लाभांवित करने को जुटे रहे।

इस ब्लाक की मानिकपुर, मलेरीकोट, माछिल, जमीन माछिल, चक मुसैय्यद, गौरीडीह, हरदासपुर, तिलई बुजुर्ग एवं इटौरा डोरीपुर को डा. लोहिया विकास योजना के तहत चुना गया है। इनमें से प्रत्येक गांव के 25 ऐसे नागरिकों को आवास हेतु चुना जाना है जिनका नाम आवासहीन सूची में दर्ज हो एवं सही में गरीब होने के साथ ही वह मंडई या कटरैन के घर में रहते हों आवास हेतु जारी गाइड लाइन के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर इनको सूचीबद्ध किया जाना है। सूचीबद्ध किए जाने हेतु अचानक शुक्रवार को मिले निर्देशानुसार इन कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर से यह सूची शनिवार की शाम तक प्रस्तुत किए जाने का फरमान मिला। बहरहाल इन आठ गांवों के कुल दो सौ गरीबों के सिर पर छत के लिए प्रत्येक को 2.75 लाख की राशि सहित सोलर लाइट हेतु अलग से धन मिलेगा। शनिवार को ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञान प्रकाश पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी राजन कुमार सिंह एवं संजय प्रसाद सहित प्रधान नरेंद्र चौहान, कंहैया चौहान, धर्मेंद्र राजभर, प्रतिनिधि संजय चौहान व रामनगीना यादव सहित वरिष्ठ लिपिक रामनगीना यादव सूची को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago