Categories: Crime

परिवहन मन्त्री यासर शाह ने किया विघ्दुत उपकेन्द्र का लोकार्पण, रिसिया टाउन को मिली बस डिपो, होगी 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति

  • क्षेत्र में स्थापित होगा माडल बालिका इण्टर कालेज !
  • रिसिया क्षेत्र को लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलायेगा विद्युत उप केन्द्रः अधि.अभि. विद्युत !


नूर आलम वारसी
बहराइच : उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री यासर शाह ने आज ग्राम कट्लिया मे 33/11 उपकेन्द्र का लोकार्पण किया जिससे क्षेत्रीय लोगों मे ख़ुशी की लहर इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री यासर शाह ने लोगो को चुनावी वादों से  रूबरू कराया और बताया की जिन कार्यों को पिछली सरकारों ने आपने कार्यकाल मे नही किया वो हमारी सरकार के द्वारा 4 सालों मे हुआ है और जो वादे किये गये थे वो पूरे हो रहें है और बहुत से कार्योंU को पूरा करना है!

वन्ही उसी मंच से माननीय मंत्री यासर शाह ने ऐलान किया की बहराइच और मटेरा को अब बिजली 22 घण्टे मिलेगी ! इसी बीच पार्टी मे चल रहे  घमासान के बारे मे मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल पर  रूबरू होते हुए माननीय मंत्री जी ने जवाब दिया की विपक्षियो की साज़िशें नाकाम हुई और समाजवादी पार्टी मे सब ठीक है !
बहराइच। 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र ‘‘कटिलिया चैराहा’’ के लोकार्पण अवसर पर अधि.अभि. विद्युत आरिफ अहमद ने बताया कि उपकेन्द्र के स्थापित हो जाने से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रिसिया के पटना घोसियारी पोषक के 145 ग्रामों में से 90 ग्रामों को इस नवनिर्मित उपकेन्द्र से जोड़ दिया गया है। इससे इन 90 ग्रामों के अलावा विद्युत उप केन्द्र रिसिया पर बचे 55 ग्रामों के विद्युत उपभोक्ताओं को भी लो-वोल्टेज एवं आपूर्ति के व्यवधान से पूरी तरह से निजात मिल जायेगी तथा यह उपकेन्द्र इस ग्रामीण क्षेत्र के लिए अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगा।
अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि पूर्व में इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, रिसिया से निकलने वाले फीडर पटना घोसियारी के माध्यम से की जाती थी जिसकी लम्बाई लगभग 28 किमी थी। इस पोषक से 145 ग्रामों के विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति दी जाती थी। पोषक के अधिभारित होने के कारण इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं को रोस्टिंग कर आपूर्ति की जाती थी, जिस कारण उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति नही मिल पा रही थी। इसके अतिरिक्त पोषक की लाइन लम्बी होने के कारण प्रायः विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाया करती थी तथा आये दिन ब्रेक-डाउन एवं लो-वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती थी। श्री अहमद ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने पर बाग बगीचे एवं तालाब से होकर विद्युत लाइन गुजरने के कारण रात्रि कालीन विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में पेट्रोलिंग करने में बड़ी समस्या आ रही थी।
अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि इससे लोगों को लो-वोल्टेज एवं ब्रेक डाउन की समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री यासर शाह के निर्देश पर कटिलिया चैराहा पर रू. 269.14 लाख की लागत से 33/11 विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, कटिलिया चैराहा की वर्तमान क्षमता 1गुणा5 एमवीए है। विद्युत उपकेन्द्र के ऊर्जीकरण के लिए लगभग 16 किमी 33 केवी सिरोपरि लाइन का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त उपकेन्द्र से तीन 11 केवी आउट-गोइंग फीडर निर्मित किये गये है।
अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि उपकेन्द्र से तीन 11 केवी आउट-गोइंग फीडरों 11 केवी नरसिंहडीहा फीडर से जोलाहनपुरवा, डिहवा, बेलभरिया, गोदौंरा, रमवापुर, टाण्डा सराय, नरसिंहडीहा, उत्तमापुर, परसा कोदीखा बहबुलिया, महादा, रायपुर, शंकरपुर, पटना घुसियारी, अमवा, अचरौरा, जुमईपुरवा, करामतपुरवा, मोहरवा, खैरी, दिकौली, बनकटी, कबुला, लखनऊवा कोठारा, हुसैनपुरवा आदि गावों, 11 केवी नेज़वाभार फीडर से कटिलिया चैराह, परसा, कैथोली, बैजनाथपुर, गुलहरिया, बनकटवा, तुला मझौवा, भगवानपुर, कटघरा, मुर्तजापुर, सन्नामपुरवा, नेजवापुर, गोटुट्टी, मौलवी गाव, अमवा जौहर, कारीजोर, अहिरनपुरवा, विसनापुर, भक्तापुर, बरगदिहा, बड़गांवा, गोकुलपुर, मृदंगी, पंचपुरवा, सुकईपुरवा, गुलाबपुरवा, अधारीपुरवा, बहरामपुरवा, हुडुरवा, भैंसाही, करनिया आदि गाव के विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जबकि 11 केवी सब स्टेशन फीडर से विद्युत उपकेन्द्र की प्रकाश व्यवस्था की जा रही है।
         
रिसिया के फीडरों की लम्बाई एवं अधि-भारिता को कम किये जाने के उद्देश्य से 269.14 लाख रूपये की लागत से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र (1 गुणा 5 एमवीए) ‘‘कटिलिया चैराहा’’ विद्युत उप केन्द्र का लोकार्पण करते हुए प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री यासर शाह ने कहा कि इससे पूरे छेत्र में विकास की रोशनी आयेगी।
परिवहन मंत्री श्री शाह ने कहा कि जनपद की बिजली व्यवस्था सन्तोष जनक नहीं थी परन्तु विगत 4.5 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। जनपद के विभिन्न स्थानों पर जहां विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण हुआ है वहीं लखनऊ रोड पर 220 केवीए विद्युत केन्द्र की स्थापना भी की गयी है। इसके अलावा बहराइच नगर में अन्डर ग्राउण्ड केबलिंग का कार्य भी प्रगति पर है जिससे जिले में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी। इस अवसर पर उन्होंने बहराइच और मटेरा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने की घोषणा की।
इसके अलावा रिसिया बाजार में रोडवेज बस डिपो स्थापित किया जा रहा है जहां पर 20 नई बसों की व्यवस्था की गयी है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बड़े-बड़े शहरों में आने-जाने की सुविधा हो जायेगी। श्री शाह ने कहा कि बालिका माडल इण्टर कालेज की स्थापना की जा रही है जिससे क्षेत्र के बालिकाओं की शिक्षा की समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि गोकुलपुर चैराहा से मिर्जापुर चैराहा तक तथा मटेरा से नवाबगंज तक सड़क के मरम्मत की स्वीकृति प्रदान हो गयी है शीघ्र हीं इन सड़कों के मरम्मत का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। बहराइच नगर में ट्रामा सेन्टर के निर्माण का कार्य भी जल्द हीं पुरा हो जायेगा तथा मेडिकल कालेज के लिए भूमि की व्यवस्था कर ली गयी है बजट प्राप्त होते हीं निर्माण कार्य भी प्रारम्भ करा दिया जायेगा।
कार्यक्रम को विधान परिषद सदस्य हाजी इमलाक खां, जफरूल्ला खां उर्फ बन्टी, सुधीश अग्रवाल, हाजी अमीन खां, तन्नू, मीनू भाई, मौलाना निसार, अकील, वसीम शेरवानी, सरोज कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे  आये हुए अतिथियों तथा जनता के प्रति देवी पाटन मण्डल के मुख्य अभियन्ता, विद्युत वितरण, हर्ष मुन्शी ने आभार ज्ञापित किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा एसपी शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी रिसिया तारकेश्वर प्रसाद पाण्डेय सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, ग्राम  प्रधान व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

15 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

16 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

20 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

20 hours ago