Categories: Crime

उदय प्रताप कॉलेज चुनाव गहमागहमी के बीच अध्यक्ष समेत 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कड़े निगरानी के बीच हुआ यू. पी. कालेज का नामांकन 
वाराणसी- पुलिस की कड़ी निगरानी मे उदय प्रताप स्वायत्तशासी महा विद्यालय का शनिवार को नामांकन सम्पन्न हुआ हालांकि काफी देर तक पानी बरसता रहा फिर भी छात्र नेताओ का हौसला कम नही रहा उनके समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियो के साथ नारे लगाते हुए रैलियों मे शामिल रहे।नामांकन के लिए कुल 30 फार्म बिके थे जिसमे भिन्न भिन्न पदो के लिए शनिवार को कुल 24 लोगो ने नामांकन फार्म भरा।
अध्यक्ष पद के लिए छ; प्रत्याशियो मे अविकल सिंह,प्रियांशु सिंह,आकांक्षा सिंह,प्रशान्त कुमार पाण्डेय,पंकज कुमार सिंह,प्रशान्त कुमार पाण्डेय (द्वितीय),उपाध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशियो मे संदीप कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह,दुर्गा सिंह,अभिनव कुमार सिंह,पियूष कान्त उपाध्याय,महामंत्री पद के पांच प्रत्याशियो मे अपूर्वा सिंह,दुष्यन्त प्रताप सिंह,विकास सिंह,सीमा यादव,आदित्य त्रिपाठी,पुस्तकालय मंत्री पद हेतु केवल एक प्रत्याशी शिवम् सिंह रघुवंशी,इसके अलावा संकाय प्रतिनिधियो हेतु विज्ञान के लिएअर्पित दूबे,कला हेतु दो प्रत्याशियो मे प्रशान्त शेखर सिंह,नवनीत मिश्रा,कृषि हेतु हर्षित सिंह,वाणिज्य हेतु शानु कुमार,शिक्षा हेतु कृष्ण कुमार सिंह, तथा छात्रावास हेतु बी. एच. 2 के मयंक सिंह ने अपना नामांकन फार्म भरा।प्रधान चुनाव अधिकारी डा0 अवधेश सिंह ने बताया कि कुल नौ पदो के लिए 24 प्रत्याशियो ने नामांकन किया है जिसमे छात्रावास प्रतिनिधि का चुनाव कार्यक्रम अलग से घोषित किया जायगा इसके बाद 25 सितम्बर को नामांकन पत्रो की जांचअपरान्ह 3 बजे,26 सितम्बर को प्रात; 10 बजे से 2 बजे तक,उसी दिन अपरान्ह 3 बजे के बाद वैध प्रत्याश्यिो की सूची चस्पा कर दी जायेगी।मतदान की सारी तैयारियां कर ली गयी है मतदान 3 अक्टूबर को प्रात; 9 बजे से अपरान्ह एक बजे तक कराया जायगा मतदान के तुरन्त बाद विजयी प्रत्याशियो की घोषणा भी कर दिया जायगा।

वाराणसी: उदय प्रताप कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रकिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।_
इन्होंने किया नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए
★आकांक्षा सिंह,
★अविकल सिंह,
★प्रशांत कुमार पाण्डेय
★प्रियांशु सिंह,
★पंकज कुमार सिंह,
★प्रशांत कुमार पाण्डेय

उपाध्यक्ष पद के लिए
★संदीप कुमार सिंह,
★पियूष कांत पाण्डेय,
★दुर्गा सिंह,
★अभिनव कुमार सिंह,
★विकास कुमार सिंह,

महामन्त्री पद के लिए
★आदित्य त्रिपाठी,
★अपूर्वा सिंह,
★सीमा यादव,
★दुष्यन्त कुमार सिंह,
★विकास सिंह

संकाय प्रतिनिधि(विज्ञान)
★अर्पित दुबे

संकाय प्रतिनिधि(वाणिज्य)
★शानू कुमार

संकाय प्रतिनिधि(कला)
★प्रशांत शेखर सिंह
★नवनीत मिश्रा

संकाय प्रतिनिधि(कृषि)
★हर्षित सिंह

संकाय प्रतिनिधि(शिक्षा)
★कृष्ण कुमार सिंह

छात्रावास प्रतिनिधि(बीएच-2)
★मयंक कुमार

पुस्तकालय मंत्री
★शिवम् सिंह रघुवंशी

इनके देखरेख में हुआ नामांकन
नामांकन के दौरान कॉलेज के विज्ञान भवन के प्रथम तल पर बने कार्यालय में प्रधान चुनाव अधिकारी डॉ.अवधेश सिंह
सहायक चुनाव अधिकारी
डॉ.अजय प्रकाश सिंह
डॉ.प्रज्ञा पारमिता,
डॉ.संजय कुमार सिंह
डॉ.अनिल सिंह
डॉ.मनीष गुप्ता
डॉ.दिनेश  सिंह
डॉ.आलोक सिंह
डॉ.रंजन श्रीवास्तव
डॉ.गरिमा सिंह आदि मौजूद रही।

कड़े सुरक्षा प्रबंध
सुरक्षा के मद्देनजर एसीएम चतुर्थ रामशिरोमणि,कैन्ट सीओ राजकुमार यादव,कैन्ट इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा,थानाध्यक्ष शिवपुर तारावती यादव समेत पुलिस बल तैनात रही।_
अब ये होना है
25 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जॉच और 26 को नाम वापसी दो बजे तक।तीन बजे वैध प्रत्याशियों की घोषणा।और 3 अक्टूबर को मतदान और उसी दिन शाम को मतगणना कर विजयी प्रत्यशियों की घोषणा की जायेगी।_
साभार – प्रवीन चंद्रा
pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

3 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

3 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

7 hours ago