Categories: Crime

पीएसी जवान के बेटे का अपहरण,


अखिलेश सैनी
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी पीएसी जवान कमलेश यादव के पुत्र सुमंत यादव (15) का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार की शाम से अपहृत सुमंत की खोजबीन के बाद परिवार के सदस्यों ने थाने में अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कराया। किशोर गांव के समीप किड़िहरापुर के कांवेंट स्कूल में छठवीं का छात्र है। वह अपने किसी दोस्त के बुलाने पर उसके घर को साइकिल से निकला था। 16 सितंबर को शाम पांच बजे वह घर से साइकिल से यह कह कर निकला की दोस्त के यहां से आ रहा हूं।

इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार वालों के काफी तलाश पर उसकी साइकिल किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन के समीप साइकिल स्टैंड में मिली। इससे परिवार वालों की परेशानी और बढ़ गई। सोमवार की अहले सुबह किसी मोबाइल से परिजनों को फोन आया तो सुमंत ने पास के शाहपुर टिटिहा निवासी एक युवक द्वारा घर जाने से जबरन रोके जाने की बात कही, उसके बाद से ही वह मोबाइल नंबर स्वीच अफ हो गया। जिसके बाद तो परिजनों के होश उड़ गए। मामले को लेकर लापता सुमंत के दादा व सीआरपीएफ के जवान दरोगा यादव द्वारा लिखित सूचना तत्काल भीमपुरा थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष सारनाथ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाए

pnn24.in

Recent Posts

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

1 min ago

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

1 day ago