आफताब फारूकी
इलाहाबाद। नगर के शाहगंज थानान्तर्गत सोहाग स्टोर के समीप राहुल गांधी रोड शो के दौरान बदमाश बीस हजार रूपये हवा में दिया और राइस मिल कारोबारी एक लाख रूपया और जंजीर छीनकर फरार हो गये। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है।
पड़ोसी जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर निवासी प्रमेश कुमार की राइस मिल है। वह गुरूवार को वसूली के लिए शहर के मुट्ठीगंज गल्लामण्डी आया था। वापस लौटते समय वह राहुल गांधी के रोड शो की भीड़ के चलते गाड़ी शाहगंज थाना क्षेत्र में स्थत सोहाग स्टोर के पास खड़ कर दिया और राहुल गांधी का रोड शो देखने लगा। भीड़ के बीच कुछ बदमाश पहुंचे और प्रमेश की जेब में रखा एक लाख निकालने लगा। यह जानकारी ने बदमाश को रूपया निकालते समय पकड़ लिया। इस दौरान वहंा मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई करने लगे, हालांकि बदमाश के अन्य साथी पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश करने लगे। बदमाश ने हवा में नोट उड़ाते हुए भागने की कोशिश करने लगा। जिससे कारोबारी ने उसका पीछा कर लिया। रैली में शामिल होने आये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी उसका पीछा किया। बदमाश गढ़ीसराय सब्जी मंडी वाली गली की ओर भागने लगा। इस बीच बदमाशों में एक ने व्यापारी के गले की जंजीर खींच कर भाग निकला। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हुई लेकिन इस बीच लुटेरे भीड़ का फायदा लेकर भाग निकले।
पुलिस कहना है कि व्यापारी पटाखा खरीदने के लिए एक लाख रूपया लेकर आया था। भीड़ के बीच कोई बदमाश उसकी जेब से एक लाख रूपया निकाल ही रहा था तो उसने पकड़ लिया। लेकिन बदमाश के अन्य साथी वहां पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे। लेकिन लुटेरे इतने शातिर थे कि पकड़े गये बदमाश ने बीस हजार पांच सौ रूपया निचे गिरा दिया। व्यापारी बदमाश को पकड़े हुए नीचे पैसा उठाने के लिए जैसे ही झुका, बदमाश के साथियों ने उसका हाथ छुड़ा दिया। जिससे वह भाग निकला। हालांकि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।