Categories: Crime

घरों में बारिश का पानी भरने से मोहल्लेवासियों में फैला आक्रोश, नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) = बीते दिन हुई तेज बारिश के चलते  पलिया नगर के मोहल्ला इकराम नगर की सड़कों और घरों में बारिश का पानी भर गया था जिसके मोहल्ले वासियो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके  कारण मोहल्ले वासियों और वार्ड प्रतिनिधि  में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आज आक्रोश फूट पड़ा  और उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ खूब जमकर  नारे बाजी की ।
बीते दिन भारी बारिश के चलते पूरे नगर में बारिश का पानी भर गया  परंतु सबसे ज्यादा बुरा हाल  नगर के ही मोहल्ला इकराम नगर का हुआ जहाँ बारिश का पानी पहले सड़कों पर फिर घरों में भर गया जो दूसरे दिन भी नहीं निकल सका पानी भरने का मुख्य कारण नाले नालियों  की सफाई न होना और सड़कों का नीची होना है पानी भरने के कारण ईद की नमाज पढ़ने जाने के लिए भी लोगों को काफी मसक्त करनी पड़ी जिनके पास गाड़ियों का साधन था वह तो चले गये पर बहुत से लोग नालियों का गंदा पानी भरा होने के कारण नहीं जा पाये ।जिसके कारण उन्होंने आज अपने वार्ड प्रतिनिधि को बुलाकर कहा कि वह यह सड़कें क्यों नहीं बनवाने के लिए नगर पालिका में कह रहें हैं  परंतु जब वार्ड प्रतिनिधि अब्दुल करीम ने मोहल्ले वासियों को यह बताया कि यह सड़कें और नालियों के निर्माण के कार्य के लिए  वह बहुत पहले ही कई बार बोर्ड की मीटिंग में पास करवा चुके हैं पर नगर पालिका अध्यक्ष हर बार उनके प्रस्ताव को खारिज करवा देते हैं यह सुनकर लोगों में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा और वार्ड प्रतिनिधि के साथ नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे ।      वार्ड प्रतिनिधि अब्दुल करीम ने  जानकारी देते हुए बताया मोहल्ले में निर्माण का होने वाल कार्य प्रस्ताव में जो पास किया गया था वह कुछ इस प्रकार है शाकिर के मकान से आबिदा के मकान तक गफ्फार के मकान से इजाज के मकान तक आसिफ के मकान से बाबू के मकान तक बहारू के मकान से बाबू के मकान तक अगर के मकान से हनीफ के मकान तक रहीस के मकान से रहमत के मकान तक मोहर्रम के मकान से बहादुर के मकान तक और हालत के मकान से अली हुसैन के मकान तक  सी सी रोड व नालियों के निर्माण के लिये प्रस्ताव पास करवाया गया था परंतु अभी तक उस पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है ।
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

9 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

10 hours ago

ज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनाने की याचिका खारिज, 33 साल पुराने केस में आया आदेश, व्यास के नाती जाएंगे हाईकोर्ट

सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित…

11 hours ago

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

2 days ago