Categories: Crime

एंबुलेंस चालक के किराया मांगने पर हंगामा निघासन

फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी)निघासन=निघासन  क्षेत्र  के गांव बिहारी पुरवा में एक बीमार गर्भवती महिला को एंबुलेंस सीएचसी लाया गया।सीएचसी में लाने का किराया मांगने से मरीज के परिवार वाले भड़क गए और जमकर हंगामा काटा। मौके की नजाकत को देखते हुए एंबुलेंस चालक वहां से फरार हो गया। मामले की शिकायत एचसी प्रभारी से की गई है। गांव बिहारी पुरवा निवासी विमल की पत्नी प्रीती गर्भवती थी। बुधवार की रात करीब एक बजे उसके पेट में दर्द उठा। कोई साधन न मिलने कारण 102 एंबुलेंस को फोन किया। आरोप है
कि पहले उसने टायर खराब होने का बहाना किया।

उसके बाद उसने पर्सनल नंबर पर फोन कर किराए की बात कह। प्रीती के परिवार वाले मजबूरी वश पैसा देने को राजी हो गए।करीब आधे घन्टे बाद वह गांव पहुंचा और उसे लेकर सीएचसी पहुंचा। वहां पर उसने किराए के नाम पर दो सौ रूपये की मांग की। जब उन लोगों ने दो सौ रूपये देने में असमर्थता जताई तो उसने डीजल खर्च होने की बात कह कर वह विमल आदि से भीड़ गया। वहां पर दोनों में काफी नोकझोंक होने लगी। हंगामा होता हुआ देखकर सीएचसी में मौजूद लोग एकत्र हो गए। लोगों को आता हुआ देखकर एंबुलेंस चालक फरार हो गया। सीएचसी प्रभारी लालजी पासी ने बताया कि शिकायत मिली है कि मामले की रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी। उधर एंबुलेंस चालक ने कुछ भी बताने से इंकार किया है।
pnn24.in

Recent Posts

कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): स्थानीय नगर के फतेह बहादुर कॉम्प्लेक्स के निकट मंत्री जी गली…

13 hours ago

संभल: लाऊडस्पीकर पर अज़ान देने के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया मस्जिद के इमाम पर ऍफ़आईआर, निर्धारित सीमा से अधिक आवाज़ में अज़ान देने का आरोप

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्धारित मानक से अधिक तेज़ आवाज़ में मस्जिद…

14 hours ago