जानकारी के अनुसार पलिया तहसील क्षेत्र के मझगयी निवासी यासीन पुत्र गुलजार के घर में काफी समय से एक पटाखा बनाने वाली फैक्टरी चल रही थी जिसमें आस पड़ोस के लोग भी पटाखा बनाने में यासीन का सहयोग करते थे ।दीपावली नजदीक आ रही थी इसलिए फैक्टरी में बहुत तेजी से पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था बीते दिन भी पटाखे बना ये जा रहे कि अचानक न जाने कैसे तेज धमाका हो गया और आग लग गयी जिसमें मौके पर मौजूद हाशिमा(35 )पत्नी यासीन की मौके पर ही मौत हो गई और यासीन पुत्र गुलजार, दिलशाद पुत्र यासीन, अजय पुत्र छोटे मौर्य और विजय पुत्र छोटे मौर्य बुरी तरह झुलस गए। जिससे क्षेत्र अफरा तफरी मच गई तुरंत ही एम्बुलेंस और फायल ब्रिगेड को फोन किया गया परंतु वह लगभग एक घंटे के बाद घटना स्थल पर पहुँच पायी जिसके कारण आग में झुलसे लोगों की हालत काफी गंभीर हो गयी जिसके फलस्वरूप जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी ।इस कारण ग्रामीणों में बहुत ही आक्रोश फैल गया । घटना की खबर मिलते ही मझगई चौकी प्रभारी ऋषि देव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये और उन्होंने मौके का जायजा लिया ।इसके बाद घटना स्थल पर पलिया कोतवाली से कोतवाल ब्रज राज यादव एस एस आई के एन सिंह क्षेत्राधिकारी एल डी भारती एस डी एम पलिया शादाब असलम तहसीलदार राजू कुमार, कानूनगो लेखपाल ने मौके पर पहुँचकर मौके का मुआयना किया ।घटना स्थल पर सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि भी पहुँच गये ।पलिया 137विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोमी साहनी ने मौके पर ही पीड़ित परिवारों को पचास हजार रूप ये देने की घोषणा कर दी ।मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी भी पहुँचे ।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…