इस दौरान सभी 22 टीमों द्वारा कुल 46 मामलों का निस्तारण किया गया तेज और अनवरत वर्षा के बीच थाना कोपागंज के इंदारा गांव में जब हूटर बजाती अधिकारियों की गाड़ियां पहुंची तो ग्रामीण भी बाहर निकल आए। डीएम और एसपी अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे उन स्थानों पर जहां चिह्नित राजस्व विवादों को हल कराने के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें लगाई गई थीं। वहां टीमों द्वारा दोनों पक्षों के बीच बातचीत व सुलह-समझौते के माध्यम से विवाद को हल करा कर उसका स्थायी रूप से निराकरण कराया जा रहा था जिले में भूमि विवादों का त्वरित निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा श्रावस्ती मॉडल लागू किया गया है। इसके तहत जनपद के 11 थाना क्षेत्रों में कुल 22 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें चिह्नित गांवों में मौके पर जाकर उभय पक्षों की सहमति से भूमि विवादों का निस्तारण करा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार की सुबह 10 बजे सभी टीमों को विवादित स्थलों पर पहुंचकर भूमि विवादों का निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए गए थे। सभी टीमें अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंचीं भी। डीएम-एसपी के अलावा, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, चकबंदी अधिकारी भी अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में पहुंचे और भूमि विवादों को हल कराए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…