अखिलेश सैनी
बलिया। जनपद के रसड़ा ब्लाक के तत्कालीन बीडीओ दीपक सिंह द्वारा इंदिरा आवास के धन से खेली गई खेल को गम्भीरता से लेते शासन ने सस्पेंड कर दिया है।इस समय कुशीनगर में तैनात दीपक सिंह पर बलिया के रसड़ा ब्लाक में रहते हुए इंदिरा आवास के ब्याज के 09 लाख रुपये गबन का आरोप था, जिसकी रिकवरी भी’ हो चुकी है।इस बीच, सूत्रों ने दावा किया कि बलिया के डीआरडीए में बड़े पैमाने पर खेले गये सरकारी धन के खेल की भी जांच हो रही है, जिसके लपेटे में तीन बाबू आ रहे है।इन बाबूओं पर कभी भी गाज गिर सकती है।
बलिया विकास भवन के ऊपरी माले से जुड़ी कई शिकायते शासन तक पहुंची है। यही नहीं, पिछले दिनों डीआरडीए के सहायक अभियंता व बाबूओ के बीच हुए विवाद को भी सरकार ने गंभीरता से लिया है। सूत्र बताते है कि रसड़ा ब्लाक पर तैनाती के दौरान बीडीओ दीपक सिंह द्वारा इंदिरा आवास के धन के नौ लाख रुपये को इधर-उधर करने की बात सामने आयी थी।इस पर उनके खिलाफ रिकवरी आदेश जारी हुआ।खुद को घिरते देख दीपक सिंह ने न सिर्फ रिकवरी अदा किया, बल्कि जुगाड़ लगाकर कुशीनगर स्थानांतरण भी करा लिया।इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शासन ने दीपक सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों की माने तो सस्पेंसन आर्डर बलिया पहुंच गया है।