अनुपम राज,
वाराणसी। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चूके शातिर ए टी एम चोर हीरालाल पुत्र सुभाष चंद्र निवासी देवकली थाना ,जिला जौनपुर को फूलपुर पुलिस ने शुक्रवार को अपने गिरफ्त में ले ही लिया।तलाशी में उसके पास से विभिन्न बैंको के आठ ए टी एम कार्ड, एक मोबाइल फोन, चोरी की एक अपाचे RTR मोटरसाइकिल बरामद हुई।
क्षेत्राधिकारी पिण्डरा ए पी सिंह के निर्देशन में अपराध के खात्मे के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत फूलपुर पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी चोरी की घटना को अंजाम देने की फ़िराक में है।
इसी के तहत फुलपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिण्डरा बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसकी पहचान शातिर ए टी एम चोर हीरालाल के रूप में हुई।उसका एक साथी भागने में सफल रहा।जिसकी पहचान उसके साथी ने वीरेंद्र निवासी ग्राम आनि ,खेतासराय जिला जौनपुर के रूप में करायी। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की वो गांवो में स्थित ए टी एम मशीनों में मदद के नाम पर भोले भाले लोगो के ए टी एम कार्ड धोखे से बदल दिया करते थे और बाद में उनके ही कार्ड से उनके खाते से पैसे गायब कर देते थे।
गिरफ़्तारी करने वाले टीम में द्वारिका नाथ, श्रीकांत पाण्डेय, विष्णु प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील यादव आदि रहे।