मो आफताब फारूकी
इलाहाबाद। मण्डलायुक्त राजन शुक्ला बुधवार को भोर में ही साइकिल से चलकर सरोजनी नायडू बाल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये, जहां चिकित्सालय में भर्ती बच्चों के हो रहे इलाज को देखा एवं खामियां पाये जाने पर दिशा निर्देश भी दिया।
मण्डलायुक्त ने पोषण पुनर्वास केन्द्र के सामने वार्ड का निरीक्षण किया, वहां भर्ती तीन अनाथ बच्चों के इलाज को देखा। डा. अनुभवा श्रीवास्तव ने बच्चों के बारे में बताया। कमिश्नर ने इन बच्चो के इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न करते हुए अच्छी तरह से इलाज किये जाने का निर्देश दिया। इसके बाद एनआरसी गये, जहां दस बच्चे भर्ती बताये गये। कमिश्नर ने वहां छह दिन से भर्ती एक बच्ची के ब्लड ग्रुप पूछे जाने पर डाक्टर द्वारा जांच न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया। इसके बाद कमिश्नर आईसीयू गये जहां डा.अनुभवा श्रीवास्तव ने वहां भर्ती बच्चों के इलाज की स्थिति की जानकारी दी। श्री शुक्ला ने इमरजेंसी पर्चा काउन्टर बंद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इमरजेंसी पर्चा काउन्टर को समय से खोलकर आये मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया।
कमिश्नर ने कहा कि चिकित्सालय में डाक्टर नियमित रूप से उपस्थित रहे जिससे कोई भी इमरजेंसी होने पर बच्चो की चिकित्सा की जा सके। कमिश्नर द्वारा साइकिल से अपने शिविर कार्यालय से चिकित्सालय जाकर अधिकारियो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया, जो चर्चा का विषय बना रहा।