Categories: Crime

बिजनौर – छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप पर हुआ बवाल, फायरिंग-आगजनी में 4 की मौत, कई गंभीर घायल मेरठ रेफर

शेर सिंह गौरव
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद बड़ा बवाल हो गया। छेड़छाड़ के बाद भड़के लोगों ने आरोपी पक्ष पर फायरिंग कर दी जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मरने वालों में दो सगे भाई हैं। वारदात के बाद जबरदस्त हिंसा भड़क गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया, वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगाने का प्रयास भी किया। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे शांत कराने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी था। और पुलिस अधिकारी मौके पर डटे हुए थे।

स्कूल जाती छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा छेडछाड का आरोप
एक संप्रदाय के सूत्रों के अनुसार लड़की के साथ छेड़छाड़ तब हुई जब वह स्कूल जा रही थी। आरोप है कि एक समुदाय के तीन युवकों ने लड़की को रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की। लड़की ने अपने साथ हुई इस हरकत के बारे में परिजनों को बताया तो वह बंदूक लेकर दूसरे समुदाय के यहां पहुंच गए। आरोप है कि थोड़ी सी झड़प के बाद उन्होंने फायरिंग शुरू हो गई। मामले में दूसरे पक्ष के तीन युवकों की मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई हैं। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए। इसके बाद मौके पर बड़ा बवाल हो गया तीन युवकों की हत्या से लोग भड़क उठे और हंगामा शुरू कर दिया। वही दुसरे संप्रदाय के लोगो का कहना है कि लड़की एक दुसरे संप्रदाय के युवक की दुकान पर पंप से हवा भर रही थी. उस युवक ने उसके हाथ से पंप छीन लिए, इसी बीच एक लड़की के एक परिचित ने यह घटना देख ली और विवाद शुरू हो गया देखते देखते उस युवक की दुकान पर दुसरे संप्रदाय के लोगो का जमावड़ा हो गया. इसी बीच उस युवक के भी समर्थक वहा आ गए तभी दुसरे संप्रदाय के साथ खड़े एक ने गोलिया चलाना शुरू कर दिया जिससे तीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने मेरठ में दम तोड़ दी.

लोगों ने शव हाइवे पर रखकर लगाया जाम

गुस्साए लोगों ने मृतकों के शव नेशनल हाइवे पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। इस बीच हालात काबू करने के लिए भारी पुलिसबल को तैनात किया है। हंगामे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
खबर लिखे जाने तक लोग मौके पर ही डटे हुए थे। वहीं विवाद भड़कने की आशंका से पुलिस ने चौकसी कड़ी कर दी है और क्षेत्र में पुलिस के साथ ही पीएसी की तैनाती की जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

2 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

4 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

5 hours ago