Categories: Crime

अधर में लटकी पुलिया दे रही बड़े हादसे को दावत

फारूख हुसैन      
लखीमपुर (खीरी)निघासन= निघासन खीरी के ग्राम बरोठा की पुलिया जो मैन रोड पे है पिछले दिनों पानी के बहाव के कारण या यू कहे की जब पुलिया बनी थी तो उसमे अच्छा पैसा बचाया गया जिससे पुलिया एक साल भी नहीं चल पायी और पिछले दिनों गिर के ढेर हो गई ।
बताते चले बरोठा पुलिया बीते दिनों गिरने से राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ये मार्ग निघासन से लखीमपुर जाने के लिए एक छोटी रास्ता  है जिससे इस रोड पर आवागमन हमेशा बना रहता है परंतु  यह बरोठा पुलिया किसी नए हादसे को न्योता देती नजर आ रही है हलांकि जिस दिन ये पुलिया गिरकर ध्वस्त हुई थी उस दिन से शासन प्रशासन ने इसकी तरफ मुडकर के भी नहीं देखा ये पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त होती दिखाई दे रही है इस पुलिया से भारी वाहन  बस, ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली आदि गुजरते हैं  और इसी रास्ते से होकर बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय भी जाते है यदि यह पुलिया जल्द ठीक न कराई गई तो कभी कोई भी बड़ा  हादसा हो सकता है। यदि  यह पुलिया न बनाई गई तो ये पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो सकती है और रास्ता बंद हो सकता है जिससे क्षेत्रवसियों और विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
हालाँकि कोई हादसा न हो जिसके लिए गड्ढे के चारो और ईंटे लगाई गई है मगर राहगीरों को कब तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा कब तक इसी तरह गड्ढो के चारो और ईंटे रख कर काम चलता रहेगा शासन प्रशासन इसकी तरफ बिलकुल ध्यान नहीं दे रहा है फिलहल ये है की बरोठा पुलिया को जो भी देखता है ओ यही कहता है की ये किसी बड़े हादसे को बुला रही है अगर इस पुलिया को जल्द ठीक नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है और अगर इस पुलिया को जल्द ठीक नहीं किया गया तो पानी के बहाव से एक दिन पूरा रास्ता कट  कर बंद हो जायेगा और निघासन से लखीमपुर बंधा मार्ग बंद हो जायेगा।  प्रशासन ऐसे रास्तों को देखकर भी ध्यान देना उचित  नहीं  समझ रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

59 mins ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

3 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 hours ago