Categories: Crime

आजमगढ़ के समाचार यशपाल सिंह के साथ

मकान की खुदाई में मिले पुराने चांदी के सिक्के , पुलिस ने कब्जे में लिया

लालगंज: आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमानगंज में पुस्तैनी मकान की खुदाई करवा रहे एक व्यक्ति के मकान से पुराने चांदी के सिक्के मिलने की खबर से क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। लोगों ने बताया कि मनीष वरनवाल पुत्र बेचू बरनवाल विगत कई वर्षों से लालगंज में रहकर अपना व्यापार करते हैं रविवार की दोपहर अपनी पुश्तैनी मकान पर घर बनवाने के लिए खुदाई करवा रहे थे कि उसी समय कुछ चांदी के सिक्के दिखाई दिए । बच्चों ने देखा इसकी सूचना थाना गंभीरपुर पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने 50 सिक्के बरामद किए एस ओ गंभीरपुर ने बताया कि कुल 50 सिक्के बरामद किए गए हैं जो कि काफी पुराने दिख रहे हैं।

रेल पटरी के पास मिला युवक का शव

रानी की सराय :आजमगढ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव के पास रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में रेल पटरी के समीप युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची  पुलिस व रेलवे पुलिस घंटों सीमा  तय करने में लगी रही और दोपहर तक शव मौके पर पड़ा रहा। बाद में रानी की सराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शव रानी की सराय क्षेत्र के डिहियां जलालपुर गांव निवासी दिलीप गोड (30) पुत्र रामदरश का था और  सेठवल ग्राम निवासी अपनी बहन के घर रहता था। जीविकोपार्जन के लिए वह निजामाबाद मार्ग पर गुमटी रखकर साइकिल मरम्मत का काम करता था। शनिवार को विश्वकर्मा पूजन के दिन वह अपनी दुकान की साफ-सफाई किया और रात में घर नहीं लौटा। परिजन यह सोचकर शांत रहे कि विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में गया होगा। रविवार की सुबह दैनिक क्रिया के लिए निकले लोगों ने सेठवल गांव के पास रेल पटरी के समीप युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सेठवल ग्राम निवासी मृतक के रिश्तेदार भी मौके पर रोते बिलखते पहुंच गए।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोगों ने आशंका जताई है कि रात में किसी ट्रेन से धक्का लग जाने के कारण दिलीप की मौत हुई होगी।

प्रेमी युगल की जिद के आगे हारे परिजन , पुलिस ने कराई शादी

आजमगढ़.:सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव से फरार हुए प्रेमी युगल की तलाश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को लड़की को बरामद कर लिया। फिर परिजनों पर पुलिस दबाव के चलते फरार प्रेमी भी परिजनों के साथ रविवार को थाने पहुंचा। प्रेमी युगल की जिद और दोनों को बालिग देख पुलिस भी असमंजस में रही। काफी पंचायत अंत में पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों पक्ष उनकी शादी के लिए रजामंद हो गए और थाना परिसर में स्थित मंदिर में  ही दोनों की शादी संपन्न कराई गई। हथिया ग्राम निवासी हरिश्चंद्र निषाद ने बीते 31 अगस्त को गांव के सोनू पुत्र मुन्ना निषाद के खिलाफ युवा पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोनू व उसकी प्रेमिका संगीता दोनों बीते 26 अगस्त को घर से फरार हुए थे। इस मामले में पुलिस युवती की बरामदगी में जुटी थी कि शुक्रवार को उसे जानकारी मिली कि लापता संगीता हाईडिल चैराहे पर मौजूद है। पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने लाकर उसे महिला पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। पुलिस आरोपी युवक के परिजनों पर दबाव बनाना शुरू किया। नतीजा रहा कि रविवार की सुबह आरोपी युवक परिजनों के साथ सिधारी थाने पहुंचा। थाने में प्रेमी युगल ने एक साथ रहने की जिद ठान ली। दोनों को बालिग देख एसओ सिधारी आरएन यादव ने उनके परिजनों को समझा-बुझाकर दोनों की शादी के लिए रजामंद कर लिया। दोपहर में दोनों पक्षों की उपस्थिति में दुल्हन बनी संगीता ने सोनू के गले में वरमाला डाला तो दूल्हा बने सोनू ने उसकी मांग में सिंदूर भर ईश्वर को साक्षी मान साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया ।

बिजली को लेकर नगरवासियो ने किया जाम

सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र 33/11 पर रविवार की दोपहर में बिजली की समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीणो पहुंचे और सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की एवं जले हुए ट्रांसफार्मर, जर्जर तार को बदलने की मांग की। इस दौरान उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन को छोड़कर कोई भी सरकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। जिससे लोगों को आक्रोश बढ़ गया और बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाए । वही ग्रामीणों का कहना था कि उपकेंद्र पर लगभग 1 माह से 5 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ है । जिससे बिजली नहीं मिल पा रही है और तार भी जर्जर है पर उन्हें बदला नहीं जा रहा है भीषण गर्मी और उमस से सभी को दो.चार होना पड़ रहा है। हालत यह है कि 24 घंटे में मात्र दो से तीन घंटे ही लाइट मिल पा रही है । इतना ही नहीं लोगों ने सड़क पर उतरने की भी चेतावनी दी । फीडरों को रोककर बारी.बारी से जो बिजली मिल रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । प्रदर्शन करने वालों ने रिजवान मेहंदी ,संतोष जायसवाल,लालू यादव, राजेंद्र सिंह पटेल, रिंकू देवी ,तारा देवी,भाने यादव,जमरुद्दीन, शहाबुद्दीन,रामकेश,संजय जोगेंद्र ,महेंद्र ,ऋषिकेश आदि रहे ।

नवागत एसपी ने किया पदभार ग्रहण, कहा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

आजमगढ़: सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए ने शासन एसपी अजय कुमार साहनी का स्थानातरंण कर दिया। नवागत पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर ने शनिवार की देर शाम को पदभार ग्रहण कर लिये। रविवार को सर्किट हाउस में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखना प्राथमिकता है। खिलवाड़ करने वालो को कत्तई नही बख्शा जायेगा। सबसे पहले एसपी पास पार्ट विभाग की मानीटरिंग करेंगे। एसपी ने बताया कि आये दिन सुनने मे आता है कि पास पोर्ट बनाने के नाम पर पुलिस अवैध वसूली करती है। एसपी ने कहा कि अगर इस तरह के मामले सामने आते है तो संबधित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई किया जायेगा। रही बात पूर्व की घटनाआें का उनका भी खुलासा किया जायेगा। जनता को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता है। किसी के साथ अन्यान नही होगा। एक बात उन्होने कहा कि शराब माफियाआें का जगह जेल है। थानाध्यक्षों का मिटिंग लेने के बाद होगी कार्रवाई। एसपी ने कहा कि पास पोर्ट अभियान  चलाया जायेगा। नवागत पुलिस कप्तान 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है। पहली ज्वानिग उनकी सीतापुर पीएसी में हुई थी और अब जनपद में हुई है। एसपी की शिक्षा दीक्षा  दिल्ली में हुई है।

पुलिस के हथ्थे चढ़े साइबर अपराधी,भेजे गए जेल

आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एटीएम कार्ड बदलकर लोगों की रकम डकार जाने वाले साइबर अपराधी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बोलेरो वाहन, आठ एटीएम कार्ड,चार मोबाइल  तथा 14 सौ रुपये बरामद किए। शहर के बदरका चौकी प्रभारी  गिरिजेश यादव को शनिवार की दोपहर मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के सदावर्ती मुहल्ला स्थित एक  बैंक के एटीएम बूथ के पास बोलेरो सवार संदिग्ध युवक मौजूद हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन सवार लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से आठ एटीएम कार्ड की बरामदगी के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कारण की बरामद एटीएम कार्ड उनमें से किसी के नाम जारी नहीं थे। इनके कब्जे से पुलिस ने चार मोबाइल फोन व 14 सौ रुपये भी  बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप पुत्र रामस्वरूप, मुकेश पुत्र रामरूप, प्रवीण गौतम पु थाना दीदारगंज तथा रविशंकर पुत्र तरसू ग्राम खमौरा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर के निवासी बताए गए हैं। इस सबंध में पूछे जाने पर शहर कोतवाल मो.ईसा खां ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर चौकी प्रभारी  बदरका ने अपनी टीम के साथ चार युवको को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ में अभियुक्तों  ने बताया कि वह साइबर क्राइम का कार्य करते है। सबंधित धराआें में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज  दिया गया।

सरकारी गवाहो को किया सम्मानित,दिये विशेष कार्ड, पुलिस करेगी सरकारी गवाहो की सुरक्षा

आजमगढ़: प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभियोजन डॉ. सूर्यकुमार ने रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में अपराधियों को सजा दिलाने हेतु सजाकराओं अभियान चलाकर पैरवी की गयी परिणाम स्वरूप भारी संख्या में उन्हें सजा मिली है। शासकीय अधिवक्ताओं, अभियोजकों , थाने के पैरोकारों व गवाहों व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया जिससे जहाँ पैरवी में सुधार हुआ है वहीं गवाहों में आत्म विश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछल्ले 2 माह में 37533 अपराधियों को सजा करायी गयी जिनमें 10 या अधिक की सजा पाने वाले 6838 अपराधी हैं जबकि 10 वर्ष से कम की सजा वाले 30695 अपराधी है सजायाफ्ता अपराधियों में 34 को मृत्यु दण्ड की सजा दी गयी है। प्रदेश स्तर पर कुल 156718 अभियुक्तों की जमानतें खारिज कराने में सफलता मिल इनमें 4761 टापटेन के अपराधी है। मादक पदार्थों की बड़ी तस्करी करने वालों सहित दहेज उत्पीड़न, डकैती, अपहरण हत्या आदि के मामलों में सजायाफ्ता अपराधियों की संख्या में वृद्वि हुई है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़। मण्डल में 4994 अभियुक्तों की जमानते निरस्त करायी गयी जबकि 726 अभियुक्तों को 10 वर्ष या उससे अधिक की सजा हुई। अभियोजन के दौरान आजमगढ़ जिले में 1889 अपराधियों की जमानतें निरस्त हुइ। 359 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम की सजा हुई है जबकि 87 अपराधियों को 10 वर्ष या उससे अधिक की सजा हुई महानिदेर्शक अभियोजन ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु अधिकाधिक अधिक मुलजिमों को सजा दिलाने के इस अ•िायान में 13 अक्टूबर 2015 से 10 सितम्बर 2016 तक 3001 चिन्हित अपराधियों को सजा दिलाई गयी। 1 फरवरी 16 से 10 सितम्बर2016 तक थानों मालखानों में रखे गये 270767 सामानों वाहनों का निस्तारण कराया गया 14 सितम्बर से 15 से 10 सितम्बर 2016 तक की अवधि में प्रदेश में571134 सम्मन तामील हुए 318220 गवाहों के बयान दर्ज हुए 10 सितम्बर तक 3696 गंभीर प्रकृति के मुकदमों को अधीनस्त न्यायालयों से सत्र न्यायालयों में स्थानान्तरित कराये गये। डॉ. सूर्य कुमार ने आगे बताया कि कानून व्यावस्था से सम्बन्धित गवाहों के मार्ग दर्जन हेतु पुलिस महानिदेशक अभियोजन द्वारा निदेशालय में एक कन्ट्रोल रूप की स्थापना की गयी है किसी पीड़ित वादी या गवाह की समस्या का समाधान नहीं होता है तो उनकी सुरक्षा एवं मदद हेतु 100 नम्बर डायल करें क्षेत्र के अधिकारियों को अवगत कराया जा सकता है। अभियोजन निदेशायल के कन्ट्रोल रूप के टेलीफोन न. 0522 2305780 तथा सीयूजी न. 9454456512 पर भी सूचित किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस अभियोजन निदेशालय के अभियान के सार्थक परिणाम परिलक्षित हो रहे है और कानून व्यवस्था दुरूस्त हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

5 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

19 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

21 hours ago