संजय ठाकुर
मऊ : गुरुवार को शारदा नरायन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में निशुल्क हेपेटाइटिस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान सौ से अधिक रोगियों को हेपेटाइटिस-बी का टीका लगाया गया।
डा.संजय सिंह ने कहा कि हेपेटाइटिस प्राय: लीवर की बीमारी है। प्रारंभिक स्थिति में इसका इलाज कर इसका निदान पाया जा सकता है। अंतिम दशा में इससे लीवर सिरोसिज व कैंसर का कारण भी बन सकता है। हेपेटाइटिस एड्स से भी घातक रोग है। इससे मरने वालों की संख्या एड्स से 10 गुना अधिक है। देश में इसका टीका होने के बाद भी प्रतिवर्ष दो लाख लोग इससे मरते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2021 तक इससे होने वाली 30 प्रतिशत मृत्यु को 10 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा है। बच्चों को इसका टीका लगवाना और माता से बच्चों में होने वाले संक्रमण को कम करने की दिशा में प्रयत्न करना होगा। सावधानी के बारे बताया कि इससे ग्रसित मरीजों के साथ यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए। डिस्पोजल सिरिंज का ही प्रयोग करना चाहिए। रोग ग्रसित व्यक्ति के रक्त का संपर्क नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर डा.सुजीत सिंह, डा.राहुल कुमार, डा.गुलाम, डा.आबिद, डा.सतीश, अजीत सिंह, शिव कुमार, विनोद, आलोक आदि मौजूद थे।