गाज़ियाबाद। गाजियाबाद के कोतवाली सिहानी गेट के नंदग्राम में स्कूल से गायब हुई नौंवी की छात्रा जिसका नाम प्रिया झा है। परिजनों के अनुसार लड़की स्कूल वैन से विधालय पहुँची और स्कूल फिर स्कूल से गायब हो गयी। छुट्टी होने के बाद बहुत देर तक जब लड़की घर नहीँ पहुँची तो माता-पिता को चिंता हुई और जब स्कूल पहुँच कर जांच-पड़ताल की तो पहले तो गेट पर मौजूद सिक्युरिटी से लेकर स्कूल प्रबंधन सभी ने लडक़ी के परिजनों को धमकाया और कहा कि- “
हम किसी के कोई जिम्मेदार नहीं हैं और आज तुम्हारी लड़की स्कूल आयी ही नहीं है।” जब परिजनों ने दबाव डाला तो सी सी टी वी फुटेज को खंगाला गया तब उसमें देखने पर पता चला कि लड़की 8.30 am के करीब विधालय से बाहर गयी और किसी भी सिक्युरिटी ने उसे रोका तक नहीं।
जे के जी जैसे नामी स्कूल में पढाने के बाद भी, हर माह भारी भरकम फीस देने के बाद भी बच्चों की सुरक्षा के नाम पर विधालय फेल? इतनी बड़ी घटना के बाद से लड़की के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। टीम पीएनएन लडक़ी के गायब होने की खबर मिलते ही लड़की के परिजनों के साथ है और काफी मशक्कत के बाद कोतवाली सिहानी गेट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। इस घटना से स्कूल की बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवालिया प्रश्न उठ रहे हैं? कहीं ना कहीं स्कूल प्रशासन भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें पीएनएन24 न्यूज से।