Categories: Crime

मासूमियत ने रूलाया सबकों :चीरनिंद्रा में सोयी मां को जगाता रहा मासूम

अखिलेश सैनी
बलिया। हिमांशु अबोध बालक है… उसे जीवन-मरण का आभास भी नहीं है… उसे क्या पता कि उसकी मां दुनिया में नहीं है। तभी तो वह चीरनिद्रा में सो रही मां को जगा रहा था और रिस्पांस न मिलने पर रोने लग जा रहा था। उसके पिता भी किंकर्त्तव्यविमूढ़ थे, क्योंकि उनके सामने एक तरफ पत्नी की लाश थी तो दूसरे तरफ अबोध हिमांशु का बालपन। वहां मौजूद हर शख्स गमगीन था। किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था। इसी बीच, बेसिक शिक्षा परिवार पहुंचा। अपनों को अपने दर पर देख मृत शिक्षा मित्र के पति कृष्णकांत सिंह दहाड़े मारने लगे। उनकी अश्रुधारा रूकने का नाम नहीं ले रही थी।

 मामला शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्राथमिक विद्यालय बालबघार पर तैनात असमायोजित शिक्षा मित्र नीतू सिंह (27) से जुड़ा है। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के कटघरा निवासी नीतू सिंह पत्नी कृष्णकांत सिंह हेपेटाईटिस-बी की चपेट में आ गयी थी। उनका इलाज पटना में चल रहा था, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान नीतू का निधन हो गया। देर रात उनकी लाश पैतृक गांव कटघरा लायी गयी। शिक्षा मित्र के निधन की सूचना मिलते ही नवानगर के शिक्षकों ने शोक सभा का आयोजन कर मृतका के पति को तत्काल प्रभाव से 44 हजार रुपये की अहेतुक सहायता उपलब्ध कराया। मृतका के आवास पर पहुंचे अनिल सिंह,सुशील राम, अशोक कुमार यादव, सरल यादव, सत्येन्द्र नाथ राय, निर्भय नारायण राय, देवानंद, अमर नाथ यादव, रामईश्वर,राजेश कुमार यादव, फैसल अजीज, वाहिदी, सुरजीत सिंह इत्यादि ने उसके पति को भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में बेसिक शिक्षा परिवार उनके साथ है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

19 hours ago