रविशंकर /रामपुर
रामपुर स्वार टांडा को जोड़ने वाला लालपुर के पुल का निर्माण चल रहा है और पुराना पुल तोड़ दिया गया है साथ ही जिला प्रशासन ने अस्थाई पुल का निर्माण अभी तक नही कराया जबकि पुल को तोड़ने से पहले वैकल्पिक पुल का निर्माण होना जरुरी होता है ताकि राहगीरों को परेशानी न हो लेकिन प्रशासन ने जनता की समस्या को नज़र अन्दाज कर दिया और आज भी लोग जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे है।
आज इसी नदी में नहाने गए टांडा के 4 युवकों की मौत हो गई।लोगों ने बताया कि नहाते वक्त पहले एक युवक डूबने लगा और उसे बचाने में दूसरा इसी तरह 4 युवक एक दुसरे को बचाने में डूब गए और चारों की मौत हो गई ।3 एक ही परिवार के हैं जबकि चौथा युवक पड़ोस का ही रहने वाला है इनकी मौत की सुचना से परिवार के होश उड़ गऐ और देखते ही देखते सेकड़ो लोग उन्हें देखने के लिऐ घर पहुचे। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस नदी का पानी अचानक बढ़ जाता है उसके बाद भी लोग जान जोखिम में डाल कर नदी में उतार कर पर करते है मगर जिला प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नही किया है जिससे लोगो की जान को खतरा न हो मृतक मुकीम 17 ,मृतक ताजिम17 ,मृतक मो बिलाल 15 ,मृतक हमफुज ,14 वर्ष के थे।