Categories: Crime

दिन में हो गई रात, जमकर हुई बरसात


अखिलेश सैनी
बलिया। दिन में रात… जमकर बरसात…। यह कोई जुमला नहीं, बल्कि शनिवार को बलिया का सच है। दोपहर साढ़े बारह बजे के आस-पास आसमां में बादलों की झुरमुट दिखने लगी। देखते ही देखते दिन में अंधेरा पसर गया। करीब सवा एक बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जो शाम तक जारी रही। मौसम के मिजाज में अचानक हुए परिवर्तन से वाहनों को दिन में ही लाइट जलाकर चलना पड़ा। कुछ लोग तो बार-बार अपनी घड़ी देख रहे थे कि शाम हो गयी क्या? वहीं, मूसलाधार बारिस से नगर की सूरत झील सी दिखने लगी। शायद ही कोई सड़क व गलियां बची हो, जिस पर पानी न लगा हो। इसके चलते लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शहीद पार्क चौक में घुटनों से ऊपर पानी भर गया, जबकि एससी कालेज, जापलिनगंज, बालेश्वर रोड़ समेत शहर के नीचले इलाके में पानी ही पानी नजर आ रहा था। बेदुआं में तो और ही बुरा हाल रहा। लोगों के घरों में नाली का पानी घुस गया। कमोवेश स्टेशन मालगोदाम रोड से एससी कालेज के उत्तरी पटरी पर स्थिति घरों की हालत भी वही रही। उधर,लोगों ने आरोप लगाया कि नपा के ठेकेदार ने बेदुआं चाभी के पहले जो नाली बनवाया है, वह सतह से ऊपर ही बना दिया है।
pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: Special

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

16 hours ago