अखिलेश सैनी
बलिया। देश की रक्षा में अपने प्राण उत्सर्ग करने वाले शहीद परिवारों के प्रति लोगों का झुकाव दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है। भले ही समाज के रहनुमा इस मामले में पीछे हो, लेकिन तमाम ऐसी संस्थाएं एवं व्यक्ति विशेष बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसका एक नमूना बुधवार को दुबहर थाना क्षेत्र के दुबहर निवासी शहीद राजेश कुमार यादव के घर देखने को मिला। लखनऊ से आये संस्थाओं ने प्रमुखों ने शहीद के परिजनों को न सिर्फ सांत्वना दिया, बल्कि अपनी तरफ से प्रदेश की राजधानी में 1000 स्क्वायर फीट आवासीय प्लास देने की भी घोषणा की।
कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद दुबहर निवासी राजेश कुमार यादव की धर्मपत्नी व मां से मुलाकात कर सर्व समृद्धि ग्रुप के डायरेक्टर एमजेड अकबर एवं रेडिकल फाउण्डेशन के चेयरमैन विमल चौधरी ने आवासीय प्लाट देने की बात कही। इस दौरान पारिवारिक माहौल को देखकर दोनों मेहमान भाव-विभोर हो उठे। अश्रुपूरित नेत्रों से मेहमानों ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। बातचीत के दौरान दोनों अतिथियों ने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि शहीद राजेश कुमार यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर पा रहे है। संस्था द्वारा यह फैसला लिया गया कि देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रदेश के चारों शहीदों को राजधानी में आवासीय प्लाट उपलब्ध कराकर कुछ पुण्यलाभ प्राप्त किया जाय। इसी परिप्रेक्ष्य में हमलोग यहां आये है। यह कोई सहयोग नहीं, बल्कि हमारी संस्था की तरफ से श्रद्धासुमन है। प्रधान बिट्टू मिश्र, सैयद शहंशाह हुसैन आबदी, कैप्टन आरपी यादव, डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी,इरफान आजमी, राहुल यादव, अभिषेक कुमार, पंकज यादव मौजूद रहे।