Categories: Crime

पत्रकार उत्पीड़न को लेकर जिले के पत्रकारो ने उठाई एक आवाज़, पत्रकार संघर्ष समिति का हुआ गठन।

नूर आलम वारसी 

बहराइच : जनपद में आये दिन हो रहे पत्रकार उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर जिले के पत्रकारों ने एक जुट होकर इसके विरोध की रणनीति का श्री गणेश कर दिया है जिसके सन्दर्भ में पत्रकारों की एक आपात बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित सूचना कार्यालय में सम्पन्न की गयी।पत्रकारों की इस आपात बैठक की अध्यक्षता जहां स्वतंत्र भारत के जिला प्रतिनिधि कमल खान ने किया वही बैठक की संरक्षता करते हुए आज तक के जिला प्रतिनिधि राम बरन समेत सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार और एक राष्ट्रीय उर्दू दैनिक के जिला प्रति निधि अब्दुल अज़ीज़ ने बैठक में उपस्थित पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न आज आम बात हो गयी है परंतु फिर भी लोकतंत्र के प्रहरी इस मीडिया तंत्र की सुरक्षा अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से जनपद का जिला चिकित्सालय अपने क्रिया कलापों से काफी सुर्ख़ियों में रहा है और मात्र एक पखवारे में इस चिकित्सालय में ऐसे हालात पैदा होते रहे जिसकी जद में आकर चिकित्सालय कर्मियों ने हड़ताल का रास्ता अपनाते हुए आपात कालीन सेवा को भी कई दिनों तक बंद कर दिया था जिसके नतीजे में सामान्य मरीजों को भारी परेशानी भोगनी पड़ी है, लेकिन इन सब के बावजूद चिकित्सालय में पैदा हुए इस वातावरण की कवरेज करने वाले पत्रकारों के साथ अस्पताल कर्मियों का दमनात्मक रवैया एक अहम विषय बन गया है,जिसकी जितनी भी निन्दा की जाये कम है।इसी मौके पर न्यूज़ 24 चैनल के जिला प्रति निधि अनिल तिवारी ने सम्बन्धित पत्रकार के विरूद्ध जिला अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे व्यवहार की निन्दा करते हुए मीडिया की स्वतंत्रता को बहाल रखने के लिए उसके प्रहरी पत्रकार की सुरक्षा की आवाज़ बुलंद की जबकि वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल वॉयस चैनल के जिला प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा ने इस तरह की हरकत और कार्यवाही को अधिकारों का हनन बताया है और स्पष्ट किया कि मीडिया जो हमारे लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है , उस पर होने वाले किसी भी अतिक्रमण को कदापि बर्दाश्त नही किया जायेगा और पत्रकार सुरक्षा के लिए जनपद का सम्पूर्ण पत्रकार जगत एक जुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सदैव ततपर रहा है और आज भी जागरूक है।एक पत्रकार फ़राज़ अंसारी के साथ अस्पताल प्रशासन की ओर से की जा रही बेजा कार्यवाही व तुगलकी फरमान को हम पत्रकार कदापि बर्दाश्त  नही करेंगे  और किसी भी पत्रकार के साथ होने वाले किसी भी उत्पीड़न का सामना करने के लिए सभी पत्रकार बन्धु एक दीर्घा में खड़े रहेंगे।इस बैठक को अन्य लोगों के अलावा प्रदीप गुप्ता,महेन्द्र मिश्रा,राम गोपाल गुप्ता,क़ुतुब अन्सारी, फैज़ खान,अब्दुल कादिर ,गौरव पटवा,सोनू हैदर,आकाश जैसवाल,आशीष तिवारी,मो0फहीम,
उदय मिश्रा नूर आलम वारसी आदि ने भी सम्बोधित किया जबकि मीटिंग का संचालन सुहैल युसूफ ने किया।बैठक के दौरान सर्व सम्मति ने जिले में पत्रकार उत्पीड़न और उनकी समस्याओं से निपटने के लिए बहराइच पत्रकार संघर्ष समिति का गठन भी किया गया।बैठक में लिए गये निर्णयों के आधार पर पत्रकारों के साथ हो रहे व्यवहार और वर्तमान समस्या से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए सम्बन्धित कर्मियों के विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही कराने की भी सहमति जताई गई।पत्रकारों की इस बैठक में सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

10 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

10 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago