अखिलेश सैनी
बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कामधेनू डेयरी योजना में लापरवाही बरतने वाले स्टेट बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धक सहतवार व बेल्थरारोड के विरूद्घ कार्रवाई के लिए जोनल एवं रीजनल मैनेजर को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कामधेनू योजना के तहत स्टेट बैंक सहतवार द्वारा ऋण वितरण नहीं करने का मामला सामने आया। इस पर जिलाधिकारी ने शाखा प्रबन्धक के विरूद्घ कार्रवाई के लिए पत्र लिखने का निर्देश दिया। इसी प्रकार स्टेट बैंक बेल्थरारोड द्वारा एक लाभार्थी को जनवरी से परेशान करने की शिकायत मिलने पर शाखा प्रबन्धक के विरूद्घ भी कार्रवाई के लिए लिखने को कहा। बैठक में कई बैंकों के शाखा प्रबन्धक अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित शाखा प्रबन्धकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा। कामधेनू योजना के लाभार्थी बेलहरी निवासी विनोद कुमार सिंह को 50 प्रतिशत ही लोन मिला है। जिलाधिकारी ने शेष ऋण का वितरण करने का निर्देश पीएनबी को दिया। इसी प्रकार स्टेट बैंक सहतवार शाखा द्वारा ऋण वितरण नहीं करने और एसबीआई बेल्थरारोड शाखा द्वारा एक लाभार्थी जनवरी से ही दौड़ाने की शिकायत मिली। जिलाधिकारी ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोनों शाखा प्रबन्धकों के विरूद्घ कार्रवाई के लिए कहा। कामधेनू योजना के एक लाभार्थी ने सेंट्रल बैंक से लोन स्वीकृत नही होने की शिकायत पर एलडीएम रंजीत सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा कैम्प लगाया जा रहा है और कैम्प में ही लाभार्थी का ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि कामधेनू योजना का लक्ष्य 03 का था, जो पूरा हो गया है। मिनी कामधेनू योजना में 10 के लक्ष्य की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। माइक्रो कामधेनू योजना में 20 लक्ष्य के सापेक्ष 10 का ऋण स्वीकृत हो गया है। बताया गया कि शेष का ऋण स्वीकृत का मामला 06 माह से लम्बित पड़ा हुआ है। ब्रायलर पैरेंट फॉर्म का लक्ष्य 01 है। यह बड़ी योजना है इसमें धन व जमीन की ज्यादा जरूरत पड़ती है, इसलिए इसका लक्ष्य पूरा होने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने लेयर पालन योजना के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में सीडीओ संतोष कुमार के साथ लाभार्थी भी मौजूद रहे।