Categories: Crime

गोवंशीय पशुओं की निर्मम हत्या के विरुद्ध हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर मोर्चा निकाल कर किया प्रदर्शन

मंडल प्रभारी मनोज गोयल/ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार
गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य अनिल वशिष्ठ ने गौ तथा गोवंशीय पशुओं की निर्मम हत्या करने वालों के विरुद्ध रामपुर जिला कलेक्ट्रेट पर हिंदू संगठन तथा गौ रक्षक सदस्यों को साथ लेकर प्रदर्शन किया तथा गौ वध करने वालों के विरुद्ध प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की उन्होंने निरंतर हो रहे गोवध तथा गोवंशीय पशुओं की निर ममता से हो रही हत्याओं पर रोश जताते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर प्रशासन गोवंशीय पशुओं की हो रही हत्याओं पर अंकुश लगाने में असमर्थ है तो वह साफ तौर पर हम गौ रक्षक संगठनों को हमारी गौ माता की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंप दें जिसे हम भलीभांति कर सकते हैं चाहे उसके लिए हमें किसी की गोली खानी पड़े या अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े पर हम किसी भी कीमत पर अब और गौ वध नहीं होने देंगे I
उन्होंने यह भी बताया की आने वाली बकराईद पर बकरे की बली के स्थान पर गाय की बलि देना हमारे जज्बातों से खेलने की कोशिश करना है जो हम नहीं होने देंगे हमारे जिला प्रशासन से गुजारिश है कि वह काटने के लिए लाई गई गौ तथा गोवंशीय पशुओं की खुफिया पुलिस मुखबीर के द्वारा जगह चिन्हित कर पीएससी से छापे मरवा कर घर घर में बंधे गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराकर या तो गौशाला में सुरक्षित पहुंचाएं या गरीब हिंदू भाइयों को पालने के लिए सौंप दिया जाए I उन्होंने बताया कि शहर में खुलेआम रिक्शा पर उखाड़ कर गोमांस को ले जाया जाता है जिससे गोमांस रास्ते में गिरता जाता है और खोखे पर दुकानों पर गौ मांस खुलेआम आवाज लगाकर बेचा जाता है इसे जल्द से जल्द रोकना चाहिए उन्होंने कहा शहर में बूचड़खाना है जहां जानवर काटने की प्रक्रिया है लेकिन वह प्रक्रिया भी सिलेंटर हाउस से डॉक्टर साहब के सर्टिफिकेट के बाद होती है पर यह दुकानवाले वाले मांस कहां-कहां बेच रहे हैं या तो घर में ही काट रहे हैं और कब से अवैध काट रहे हैं इन सब की तुरंत जांच करा कर कार्यवाही करने के आदेश करें I
मोर्चे का नेतृत्व करने वाले अनिल वशिष्ठ ने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा की प्रशासन को सारी जानकारी है के उत्तर प्रदेश में गो वंश वध पर पूर्ण प्रतिबंध है फिर क्या मजबूरी है कि हिंदुओं की पूजनीय गौमाता को प्रशासन कटवा रहा है और हिंदुओं की भावनाओं को लगातार ठेस पहुंचा रहा है उन्होंने कहा प्रशासन यह भी जानता है की गाय में 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं हिंदू मानते हैं कि गाय ही वैतरणी पार कराती है गाय की प्रत्येक चीज गोवर से गौमूत्र तक की औषधि रूप में प्रयुक्त होती है सिर्फ दर्शन मात्र से ही सारे रोग खत्म हो जाते हैं फिर भी प्रशासन यह पाप अपने सिर क्यों ले रहा है I
अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने कहा गौभक्त प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि हम कमजोर नहीं हैं अल्पमत हैं लेकिन गौ वंश हत्या किसी भी हाल में नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए हमें प्रशासन की लाठी गोली भी खानी पड़े जान दे देंगे लेकिन हर हाल में गोवंश बचा कर ही रहेंगे I

अंत में अपनी बात को जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए गौ रक्षक हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि वह बड़ी आशा विश्वास के साथ ज्ञापन देकर मांग कर रहे हैं कि आगे से हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा I हिंदुओं की भावना का सम्मान करते हुए ही जनपद में पुलिस प्रशासन काम करें ऐसा आदेश करने की मांग की I
pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

1 day ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago