परंतु शाम होने पर भी जब वह वापस लौट कर नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई इसलिए वह उनको देखने के लिए खेत पर गये पर वह उनको खेत पर नही मिले तभी किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुनकर वह पड़ोस के ही अवतार सिंह के खेत पर पहुँचे तो देखकर सन्न रह गये एक बाघ भिखारी लाल की लाश के पास बैठकर बड़े मजे से उसका खून पी रहा है यह देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया उनकी आवाज सुनकर आस पड़ोस के गाँव वाले वहाँ आ गये और बहुत ही मुश्किल से गन्ने में ट्रैक्टर ले जाकर उस बाघ से भिखारी लाल के शव को छुड़वा पायेगरदन पर बाघ की पकड़ने के निशान थे। जाहिर था कि उसे उस बाघ ने ही मारा है । इस घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया। किसी की कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि यह सब हो क्या रहा है जब आदमखोर बाघिन पकड़ ली गयी थी तो फिर अब कैसे मौत का सिलसिला शुरू हो गया क्या एक और आदमखोर आ गया या फिर जो पकड़ा गया वह आदमखोर नहीं था। बस यही सवाल ग्राम वासियों को परेशान कर रहें हैं। आदमखोर बाघिन के पकड़ने के बाद भी लगातार बाघ का देखा जाना और उनके पालतू जानवरों पर हमला एक और बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा था क्योंकि एक युवा बाघ या फिर बाघिन बारह घंटे में दस किलोमीटर तक चलती है इसका मतलब आज यहां और कल वहाँ। इस कारण ग्रामवासियों के कई बार वन विभाग को इस बात की जानकारी दी थी पर उन्होंने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया ।वह आये भी पल सिर्फ दिखावे में। जिसके कारण आखिर बाघ ने एक को अपना निवाला बना ही लिया। इससे पहले भी आदमखोर बाघिन ने पाँच ग्राम वासियो को अपना निवाला बनाया था। फिलहाल मौके पर वन अधिकारी उप जिलाधिकारी शादाब असलम स्थानीय पुलिस ओर पलिया पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया है ।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…