परंतु शाम होने पर भी जब वह वापस लौट कर नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई इसलिए वह उनको देखने के लिए खेत पर गये पर वह उनको खेत पर नही मिले तभी किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुनकर वह पड़ोस के ही अवतार सिंह के खेत पर पहुँचे तो देखकर सन्न रह गये एक बाघ भिखारी लाल की लाश के पास बैठकर बड़े मजे से उसका खून पी रहा है यह देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया उनकी आवाज सुनकर आस पड़ोस के गाँव वाले वहाँ आ गये और बहुत ही मुश्किल से गन्ने में ट्रैक्टर ले जाकर उस बाघ से भिखारी लाल के शव को छुड़वा पायेगरदन पर बाघ की पकड़ने के निशान थे। जाहिर था कि उसे उस बाघ ने ही मारा है । इस घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया। किसी की कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि यह सब हो क्या रहा है जब आदमखोर बाघिन पकड़ ली गयी थी तो फिर अब कैसे मौत का सिलसिला शुरू हो गया क्या एक और आदमखोर आ गया या फिर जो पकड़ा गया वह आदमखोर नहीं था। बस यही सवाल ग्राम वासियों को परेशान कर रहें हैं। आदमखोर बाघिन के पकड़ने के बाद भी लगातार बाघ का देखा जाना और उनके पालतू जानवरों पर हमला एक और बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा था क्योंकि एक युवा बाघ या फिर बाघिन बारह घंटे में दस किलोमीटर तक चलती है इसका मतलब आज यहां और कल वहाँ। इस कारण ग्रामवासियों के कई बार वन विभाग को इस बात की जानकारी दी थी पर उन्होंने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया ।वह आये भी पल सिर्फ दिखावे में। जिसके कारण आखिर बाघ ने एक को अपना निवाला बना ही लिया। इससे पहले भी आदमखोर बाघिन ने पाँच ग्राम वासियो को अपना निवाला बनाया था। फिलहाल मौके पर वन अधिकारी उप जिलाधिकारी शादाब असलम स्थानीय पुलिस ओर पलिया पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया है ।
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की…
अनिल कुमार पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन किया है।…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…
तारिक खान डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…