Categories: Crime

बीफ के सहारे आजम ने बीजेपी पर बोला हमला

आफताब फारुकी
इलाहाबाद। हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दो को छेड़ते हुए प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने सोमवार को संगम की रेती पर आयोजित गंगा की पुकार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीफ के सहारे बीजेपी पर करारा प्रहार किया। नौजवनों और भ्रष्टाचार को आड़े हाथो लेते हुए मोदी पर हमला बोला। आजम ने कहा कि राम मंदिर व बाबरी मस्जिद कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। राम मंदिर हमारे देश की धरोहर है। अयोध्या में न जाने कितने मुसलमान इस मंदिर के सहारे अपने जीवन चला रहे है। लेकिन पत्थर चलाने वालों ने जो किया वह अशांती फैलाने का काम किया। गाय, गंगा और गीता हमारे देश की पहचान है। तीनों की रक्षा करना हमारा धर्म है।
हमारे कुरान में कहा गया है कि बहता हुआ पानी सबसे पवित्र होता है, उसके आचमन से जीवन धन्य हो जाता है। गंगा के सफाई के नाम पर करोड़ो रूपये पानी की तरह बहाया जा रहा है। लेकिन अबतक गंगा कहा साफ हुई है। यह कहीं दिख नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि बापू की अस्थियां दिल्ली में नहीं है। बाबू के नाम पर नाटक करना बंद करें। यदि बाबू से प्यार देखाना हो तो रामपुर आये और बाबू हमारे दिल में किस तरह बसें है। मैने बाबू के नाम पर जैसा माल बनवा दिया है वह कहीं देखने को भी नहीं मिलेगा।
राम व सीता हमारे देश की संस्कृति और धर्म और आस्था जुड़े हुए है। उनके खिलाफ यदि कोई बोलेगा हम बर्दास्त नहीं करेगे। लेकिन राम मंदिर के नाम पर राजनीति करना बंद करें। बाबरी मस्जिद को गिराना गलत था। वह तो खुद ही गिर जाता है। संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि मै कहता हॅू कि आर.एस.एस मुझे प्रधानमंत्री बनाकर देखे मेरे अन्दर कितना राष्ट्रवाद भरा है। मुझे पाकिस्तान क्यों जबरन भेजना चाह रहें है। वे हमारे देश की संस्कृति के विरोधी है। गंगा का अविरल पानी से पवित्र पूरे विश्व में नहीं मिलता है। गंगा सभी मानव जाति का कल्याण कर रही है। इस लिए सभी धर्मो एवं जातियों को चाहिए मिलकर इनकी रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेन्द्र नंद गिरी ने कहा कि गंगा को अविरल छोड़ दिया जाय। गाय के दूध और घी से मुसलमान के भी बच्चे जी जा रहे है। वह भी इनका सम्मान करना जानते है। वह गायब के कोई विरोधी नहीं है। उन्होंने कहां आजम के घर में मां तुसली के कई पौधे है। तुलसी का वह बहुत सम्मान करते है।
इस मौके पर जबलपुर से आये आये आत्मानन्द, सतुआ बाबा, मानवदास, डा. कलीम, महापौर अभिलाषा गुप्ता, एवं कार्यक्रम के आयोजक विद्यासागर ने संतो एवं कानपुर से आयी मुस्लिम महिलाओं और गंगा अभियान जुड़े लोगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंत्री लल्लन राय, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, सचिव एस.पी. सिंह सहित आलाधिकारी उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

22 mins ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

45 mins ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

1 hour ago