आजम खान ने पीएम मोदी और ओबामा मुलाकात पर कुछ यूं कहा है।
अरे उन्हें अगला अमेरिका का राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना है इसलिए वह मुलाकात करना है वह अगले अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति होंगे हिंदुस्तान में थोड़े ना कुछ होंगे अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे।
आजम खान ने मायावती की होने वाली रैली पर कुछ इस तरह कहां है।
रैली उनका अपना राजनीतिक कार्यक्रम है उन्हें उनके इस कार्यक्रम पर कुछ नहीं कहना है लेकिन उन्हें इतना तो सोचना ही पड़ेगा कि वह सत्ता से क्यों हटी थी और अगर वह रैली के जरिए ऐसा कोई ऐसा सांप्रदायिक संदेश देना चाहती हो जिससे सांप्रदायिक माहौल खराब हो उन्हें इसकी एतियात रखनी चाहिए।
आजम खान ने ओवैसी द्वारा डॉक्टर अंबेडकर को गांधी जी से बड़ा महापुरुष बताने पर कुछ इस तरह निशाना साधा है।
बिरयानी के बारे में क्या ख्याल है उनको उन्हें सिर्फ एक मशवरा दीजिए हैदराबादी बिरयानी खाएं और हैदराबाद में रहें और अगर जरा सी भी गैरत नाम की चीज है । हैदराबाद में जो पुलिस एक्शन हुआ था उनके ही बढ़ो की उनके दादा और परदादा की वजह से हुआ था बेगुनाहों के उस खून का जिम्मेदार मानते हुए बगैरती के कही चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाना चाहिए गैरत का पानी तो मिलेगा नहीं उन्हें। जितना मयस्सर हुआ था हैदराबाद में जितना मुसलमानों का कत्लेआम हुआ था उसका जिम्मेदार ओवैसी खानदान था इनका दारुस्सलाम था पाकिस्तान भाग गए थे पाकिस्तान में जाकर जायदादें ले ली थी बड़े-बड़े औधे ले लिए थे और हजारों मुसलमानों को कटवा दिया था यह वह खानदान है इन बातों को छुपा जाते हैं मिलत फरोश और मुसलमानों के कातिल के कारनामों को छुपा जाते हैं ।मजबूर ना करें इसके लिए कि हम इस खानदान के हर कातिल का नाम बता दें।