Categories: Crime

ओवैसी सिर्फ हैदराबादी बिरयानी खाए और हैदराबाद में रहे-आज़म खान


सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान ने राहुल गांधी की खाट पंचायत पर कुछ इस तरह निशाना साधा है।
खाट पंचायत के बाद वह दरगाह पर गए थे कि कछोछवी शरीफ । उन्हें ऐसी बातें करते हुए लाज आनी चाहिए जिनकी दरगाह पर गए थे उनके खानदान के बहुत अहम शख्सियत है मौलाना मुज़फ़्फ़र  हुसैन कछोछवी लोक सभा के मेंबर थे मुरादाबाद से। श्रीमती इंदिरा गांधी ने लोकसभा का टिकट बाद में सन् 80 में इसलिए नहीं दिया था कि सन 80 के ईदगाह के पुलिस एक्शन में उन्होंने कांग्रेस को दोषी माना था वो ऐसी दरगाह रूप में जिनके खानदान ने बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के चेयरमैन थे और राहुल साहब उन लोगों में से हैं जिन्हें हम सीधे बाबरी मस्जिद की शहादत का जिम्मेदार बताते हैं ।ऐसे लोग जो एक तरफ तो मस्जिद गिराते हैं दूसरी तरफ दरगाह पर जाते हैं यह बहुत ही खतरनाक लोग हैं ऐसे लोगों को पहचाना जाना चाहिए।
आजम खान ने पीएम मोदी और ओबामा मुलाकात पर कुछ यूं कहा है।
अरे उन्हें अगला अमेरिका का राष्ट्रपति का चुनाव लड़ना है इसलिए वह मुलाकात करना है वह अगले अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति होंगे हिंदुस्तान में थोड़े ना कुछ होंगे अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे।

आजम खान ने मायावती की होने वाली रैली पर  कुछ इस तरह कहां है।
रैली उनका अपना राजनीतिक कार्यक्रम है उन्हें उनके इस कार्यक्रम पर कुछ नहीं कहना है लेकिन उन्हें इतना तो सोचना ही पड़ेगा कि वह सत्ता से क्यों हटी  थी और अगर वह रैली के जरिए ऐसा कोई ऐसा सांप्रदायिक संदेश देना चाहती हो जिससे सांप्रदायिक माहौल खराब हो उन्हें इसकी एतियात रखनी चाहिए।

आजम खान ने ओवैसी द्वारा डॉक्टर अंबेडकर को गांधी जी से बड़ा महापुरुष बताने पर कुछ इस तरह निशाना साधा है।
बिरयानी के बारे में क्या ख्याल है उनको उन्हें सिर्फ एक मशवरा दीजिए हैदराबादी बिरयानी खाएं और हैदराबाद में रहें और अगर जरा सी भी  गैरत नाम की चीज है । हैदराबाद में जो पुलिस एक्शन हुआ था उनके ही बढ़ो की उनके दादा और परदादा की वजह से हुआ था बेगुनाहों के उस खून का जिम्मेदार मानते हुए बगैरती के कही चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाना चाहिए गैरत का पानी तो मिलेगा नहीं उन्हें। जितना मयस्सर हुआ था हैदराबाद में जितना मुसलमानों का कत्लेआम हुआ था उसका जिम्मेदार ओवैसी खानदान था इनका दारुस्सलाम था पाकिस्तान भाग गए थे पाकिस्तान में जाकर जायदादें ले ली थी बड़े-बड़े औधे ले लिए थे और हजारों मुसलमानों को कटवा दिया था यह वह खानदान है इन बातों को छुपा जाते हैं मिलत फरोश और मुसलमानों के कातिल के कारनामों को छुपा जाते हैं ।मजबूर ना करें इसके लिए कि हम इस खानदान के हर कातिल का नाम बता दें।
pnn24.in

Recent Posts

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

1 hour ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

1 hour ago

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

18 hours ago